Advertisement

दिल्ली से बच्चियों का अपहरण कर उन्हें वेश्यावृत्त‍ि में झोंकने वाले गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो छोटी बच्चियों का अपहरण करके उन्हें आगे बेच देता और अंत में कई बार बिकने के बाद बच्ची को एक ऐसे गैंग के हवाले कर दिया जाता, जो उसे बड़े होने पर वेश्यावृत्त‍ि के धंधे में उतार देता.

पकड़े गए गिराेह के सदस्य पकड़े गए गिराेह के सदस्य
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो छोटी बच्चियों का अपहरण करके उन्हें आगे बेच देता और अंत में कई बार बिकने के बाद बच्ची को एक ऐसे गैंग के हवाले कर दिया जाता, जो उसे बड़े होने पर वेश्यावृत्त‍ि के धंधे में उतार देता.

उस्मानपुर पुलिस थाने में 24 अक्टूबर की शाम रोहित नाम का एक शख्स पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उसकी चार साल की छोटी बेटी घर के सामने से खेलते वक्त अचानक ही गायब हो गई. रोहित ने ये भी बताया कि आसपास सारा इलाका देखने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement

पुलिस को पता चला कि छोटी बच्ची के साथ उस वक्त एक पांच साल का लड़का भी खेल रहा था. पुलिस ने जब उस बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि पास के रहने वाले एक अंकल जिनका एक पैर ठीक नहीं है, उन्होंने हम दोनों को पहले टॉफी दिलाई, फिर मैं घर चला आया.

आसपास पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि बगल की गली में एक दिव्यांग शादाब रहता है. पुलिस ने हिरासत में लेकर जब शादाब से पूछताछ की तो उसने बच्ची के अपहरण की बात कबूल ली.

शादाब ने पुलिस को बताया कि उसने अपहरण करने के बाद बच्ची को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बेच दिया है. पुलिस की टीम रात में शादाब को लेकर फिरोजाबाद के लिए निकली. वहां पर शादाब पुलिस को लेकर नागिन नाम के शख्स के घर गया. वहां पर पुलिस को बच्ची सही सलामत मिल गई. इसके बाद पुलिस ने नागिन और शादाब को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पूछताछ में नागिन ने पुलिस को बताया कि बच्ची को उसने इसलिए खरीदा था ताकि बड़ी होने पर वह इसे वेश्यावृत्त‍ि में धकेल देता. शादाब और नागिन में बच्ची का एक लाख में सौदा तय हुआ था. पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि शादाब इसके पहले भी नागिन को बच्ची अपहरण करके बेच चुका है. पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है कि इन दोनों ने अब तक कितने बच्चों का अपहरण किया है और किस-किस को बेचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement