Advertisement

गुड़गांव में गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक की हत्या

दिल्ली से सटे गुड़गांव में अज्ञात हमलावरों ने गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा फायर किए गए. गैंगस्टर को हमले में कई गोलियां लगी थी. महेश को गुड़गांव का सट्टा किंग कहा जाता था.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

दिल्ली से सटे गुड़गांव में अज्ञात हमलावरों ने गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा फायर किए गए. गैंगस्टर को हमले में कई गोलियां लगी थी. महेश को गुड़गांव का सट्टा किंग कहा जाता था.

गुड़गांव के अपराध जगत में अपना सिक्का जमा चुके गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक को सट्टा बाजार का किंग कहा जाता था. बुधवार की रात करीब 9.35 पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक साथ उस पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने उसे निशाना बनाकर एक के बाद एक करीब दो दर्जन से ज्यादा फायर किए. इस दौरान महेश को कई गोली लगी. गैंगस्टर की हत्या कर हमलावर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

झाडसा चौक गोलियों की आवाज से गुंज उठा था. भीड भाड वाले इलाके में गोलीबारी होने से अफरा तफरी मच गई. अज्ञात हमलावर एसयूवी में सवार हो कर आए थे. जबकि गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक झाडसा चौक पर बने अपने प्रोपर्टी ऑफिस से करीब 9 बजकर 35 मिनट पर घर जाने के लिए अपनी स्कोर्पियों गाडी में अकेला सवार होकर निकला था.

गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. यही नहीं अटैक अवैध मार्केट से बडे पैमाने पर वसूली भी करता था. बताया जा रहा है कि महेश उर्फ अटैक इस गौरखधंधे को अलविदा कहने का मन बना चुका था. कोर्ट ने भी उसे कई मामलों में बरी कर दिया था. मगर इस गैंगस्टर की हत्या के बाद एक बार फिर गैंगवार की आहट आने लगी है. पुलिस हत्या की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement