Advertisement

200 रुपये के लिए की थी दिल्ली के ऑटो चालक की हत्या, दो गिरफ्तार

वे दिल्ली से लोनी के लिए मोहिद्दीन के ऑटो में बैठे थे. इनके पास किराए के पैसे नहीं थे. इन्हें मोहिद्दीन को 200 रुपये किराया देना था. वे ऑटो से उतरकर भागने लगे. जिसका मोहिद्दीन ने विरोध किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

  • 17-18 जून की रात हुई थी वारदात
  • एसएसपी गाजियाबाद ने किया खुलासा

गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र में 17-18 जून की रात दिल्ली के रहने वाले एक ऑटो चालक की चाकू गोदकर हत्या कर दिए जाने की वारदात हुई थी. घटना के डेढ़ महीने बाद तक हाथ-पांव मारती रही गाजियाबाद पुलिस ने अब इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक दो युवकों ने किराए के 200 रुपये न होने पर ऑटो चालक की हत्या कर दी थी. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 17/ 18 जून की देर शाम दिल्ली के रहने वाले मोहिद्दीन नाम के एक ऑटो चालक की लोनी इलाके में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा करने और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी देहात नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था.

कानपुर किडनैपिंग-मर्डर केस: आरोपियों की परिजन-पुलिस की गतिविधि पर थी नजर

एसएसपी के मुताबिक विशेष टीम ने मोहिद्दीन की हत्या के मामले में आरोपी मोनू और आफताब नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दिल्ली से लोनी के लिए मोहिद्दीन के ऑटो में बैठे थे. इनके पास किराए के पैसे नहीं थे. इन्हें मोहिद्दीन को 200 रुपये किराया देना था. वे ऑटो से उतरकर भागने लगे. जिसका मोहिद्दीन ने विरोध किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि इसी बात को लेकर दोनों ने मोहिद्दीन को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए.

Advertisement

पूर्वी मिदनापुर में BJP कार्यकर्ता का शव बरामद, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

एसएसपी ने इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हत्यारोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे, जिससे इस मामले का खुलासा पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया था. इलाके के कई अपराधियों और मुखबिर से मिली जानकारी को आधार बनाकर पुलिस आरोपियों तक पहुंची. गौरतलब है कि ऑटो चालक की हत्या करने के बाद उसका शव ऑटो के पास ही फेंक दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement