Advertisement

प्रेमिका से टूटा रिश्ता, आहत युवक ने पोल पर चढ़कर किया सुसाइड का ड्रामा

यूपी के गाजियाबाद जिले में शादी का रिश्ता टूटने से आहत दिल्ली के एक युवक ने पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का जोरदार ड्रामा किया. इस दौरान सड़क पर उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर जाकर बामुश्किल युवक को नीचे उतारा.

पुलिस ने पोल पर चढ़कर ड्रामा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस ने पोल पर चढ़कर ड्रामा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • गाजियाबाद,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

यूपी के गाजियाबाद जिले में शादी का रिश्ता टूटने से आहत दिल्ली के एक युवक ने पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का जोरदार ड्रामा किया. इस दौरान सड़क पर उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर जाकर बामुश्किल युवक को नीचे उतारा.

मामला गाजियबाद के राशिद अली गेट के पास का है. जहां दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर नगरपालिका का बड़ा सा प्रचार बोर्ड लगा हुआ है. पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह 11 बजे दिल्ली का रहने वाला 21 वर्षीय हारुन अपनी भाभी के साथ स्कूटी पर सवार होकर लोनी से दिल्ली आ रहा था.

Advertisement

जैसे ही वह राशिद अली गेट के पास पहुंचा, वहां डिवाइडर पर नगरपालिका के प्रचार बोर्ड के पोल के पास वह रुक गया. उसने स्कूटी से भाभी को उतारा और अचानक पोल पर चढ़ गया. पुलिस ने बताया कि तीस फुट उंचे पोल पर चढ़कर वह भाभी से अपनी प्रेमिका के साथ शादी करवाने का दबाब बनाने लगा.

उसने अपनी भाभी से कहा कि अगर उसकी शादी उसकी प्रेमिका से नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा. काफी देर तक वह जान देने का ड्रामा करता रहा. हारुन के ड्रामे से कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया. हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद उस युवक को नीचे उतारा. पुलिस ने उसकी हरकत को मद्देनजर रखते हुए उसका चालान कर दिया और बाद में उसे जेल भेज दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement