Advertisement

पुलिस के सामने भीड़ ने चोर को अधमरा किया

बिहार के गया जिले में भीड़ ने एक बार फिर कानून हाथ में ले लिया. यहां भीड़ ने एक साइकिल चोर की पुलिस ऑफिस के बाहर सरेआम पिटाई की और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही.

पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी हैं (फाइल फोटो) पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • गया,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बिहार के गया जिले में भीड़ ने एक बार फिर कानून हाथ में ले लिया. यहां भीड़ ने एक साइकिल चोर की पुलिस ऑफिस के बाहर सरेआम पिटाई की और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही.
 
यह घटना कहीं और नहीं बल्कि गया के एसएसपी ऑफिस के बाहर की है. जहां जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारी बैठते हैं. जिनका काम है अपराधी को सजा दिलाना. और कानून की रक्षा करना. लेकिन बुधवार को यहां कुछ और ही नजारा था. एसएसपी ऑफिस के पास ही सब्जी बाजार है. जहां सब्जी खरीदने आये एक आदमी की साइकिल चोरी करने वाले एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया.

शोर शराबा सुनकर पुलिस भी वहां आ गई. लेकिन तब तक भीड़ ने आरोपी युवक को पीटना शुरु कर दिया. हैरानी की बात यह है कि लोग आरोपी को पीटते रहे और कानून खड़ा तमाशा देखता रहा. पुलिस वालों ने एक बार भी लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की. बाद में भीड़ आरोपी को अधमरा कर छोड़ दिया. पुलिस वालों ने खानापूर्ति करते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement