Advertisement

सनकी दामाद ने सास की गोली मार की हत्या, वीडियो भेज दी थी धमकी

बीती रात आरोपी ने घर में घुसकर अपनी सास को गोली मारी और भाग खड़ा हुआ. परिवार वालों ने घायल अवस्था में पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हत्या से पहले वीडियो भेज दी थी धमकी हत्या से पहले वीडियो भेज दी थी धमकी
अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गाजियाबाद,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक सनकी दामाद द्वारा अपनी ही सास की गोली मारकर हत्या किए जाने की वारदात सामन आई है. हत्या करने के बाद आरोपी दामाद फरार है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हत्या करने से पहले मोबाइल पर वीडियो भेजकर सास और अपनी बीवी को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Advertisement

वारदात गाजियाबाद के विजय नगर इलाके की है, जहां कानपुर का रहने वाला आरोपी दामाद की ससुराल है. बीती रात आरोपी ने घर में घुसकर अपनी सास को गोली मारी और भाग खड़ा हुआ. परिवार वालों ने घायल अवस्था में पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक कलह के चलते यह हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक, वारदात से कुछ दिन पहले आरोपी दामाद ने एक वीडियो भेजा था, जिसमें वह हथियार से लैस है और अपनी सास और बीवी को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

परिवार वालों के मुताबिक, आरोपी ईशू कौशिक और उसकी सास के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पहले गाली गलौज हुई. विवाद के बीच ही आरोपी ने अपनी सास को गोली मार दी. दरअसल मृतक सास ने अपने दामाद को कुछ पैसे उधार दिए थे, जिसे लेकर सारा विवाद था.

Advertisement

आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसने आरोपी से कोर्ट मैरेज की थी. लेकिन कुछ ही दिन बाद जब उसका पति उसे परेशान करने लगा तो वह उसे छोड़कर अपनी मां के पास ही रहने आ गई थी. पति-पत्नी के बीच अक्सर तीखा विवाद होता रहता था.

परिवार वालों ने बताया कि आरोपी अक्सर अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों को गंभीर परिणाम भुगतने और हत्या की धमकियां भी देता रहता था. उसने धमकी भरे कई वीडियो अपनी पत्नी को भेजे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement