Advertisement

होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने की मासूम की बर्बर पिटाई

राजस्थान के बाड़मेर शहर के एक निजी स्कूल में एक टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर तीसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को डंडे से इस कदर पीटा कि उसकी आंख जाते-जाते बची है. सात की इस मासूम की एक आंख पर सूजन है, नीचे पूरा घाव हो गया है. पीड़ित बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के बाड़मेर शहर की घटना राजस्थान के बाड़मेर शहर की घटना
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर शहर के एक निजी स्कूल में एक टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर तीसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को डंडे से इस कदर पीटा कि उसकी आंख जाते-जाते बची है. सात की इस मासूम की एक आंख पर सूजन है, नीचे पूरा घाव हो गया है. पीड़ित बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली सात साल की छात्रा अपना होमवर्क करना भूल गई थी. इस पर टीचर ने डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान आंख पर गंभीर चोट लग गई. यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो, छात्रा के आंख की रौशनी जा सकती. घटना का पता चलते ही परिजन स्कूल पहुंचे.

बच्ची के परिजनों ने जब आरोपी टीचर से शिकायत की तो उसने मां के साथ भी बदसलूकी शुरु कर दी. इस पूरे मामले में टीचर ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया. स्कूल प्रशासन मामले की जांच करने की बात कह रहा है. छात्रा इतनी सहमी हुई है कि कुछ भी बोल नहीं पा रही है. बस इतना हीं कह रही है कि होमवर्क नहीं किया था इसलिए मैम ने मारा.

छात्रा की मां गुड्डी देवी का कहना है कि उनकी बेटी के साथ बुरा हुआ है. वह न्याय के लिए भटक रहे हैं. आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसी और बेटी के साथ ऐसा ना हो सके. पीड़ित छात्रा की मां ने थाने में जाकर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement