Advertisement

पंचायत ने प्यार की कीमत लगाई 15 हजार, लड़की ने कर ली आत्महत्या

कटना गांव की श्रीलेखा मल्लिक गांव के ही युवक चंदन सिंह से प्यार करती थी. दोनों बालिग थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन यह शादी चंदन के परिवार को मंजूर नहीं थी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • जामताड़ा,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

झारखंड के जामताड़ा जिले के कटना गांव में एक लड़की ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि पंचायत ने उसे प्रेमी से अलग कर दिया और उसके प्यार की कीमत 15 हजार रुपये लगा दी.

दरअसल, कटना गांव की श्रीलेखा मल्लिक गांव के ही युवक चंदन सिंह से प्यार करती थी. दोनों बालिग थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन यह शादी चंदन के परिवार को मंजूर नहीं थी.

Advertisement

फिर दोनों फरियाद लेकर थाने पहुंचे लेकिन लड़के के परिवारवालों ने यह कह कर टाल दिया मामले का फैसला कर दिया जाएगा. इसके बाद बीती रात गांव में पंचायत हुई. यहां फैसला हुआ कि श्रीलेखा चन्दन को छोड़ देगा और इसके एवज में उसे 15 हजार रूपये दिए जाएंगे.

पंचायत का फैसला श्रीलेखा को मंजूर नहीं था. फिर कल सुबह श्रीलेखा अपनी दोनों बहन के साथ नदी नहाने के लिए गई और बहनों से शौच का बहाना बनाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवारवालों का आरोप है कि वह थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

हालांकि पुलिस का कहना है कि कल जब दोनों प्रेमी युगल पहुंचे थे तो दोनों को थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया था लेकिन दोनों ने इस संबंध में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई और अगली सुबह यह घटना घट गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement