Advertisement

दिल्ली: सड़क के बीच डांस कर रहे थे बदमाश, साइड मांगा तो मार दी गोली

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में सड़क के बीच गाड़ी खड़ी कर हुड़दंग कर रहे लड़कों से साइड देने के लिए कहा तो लड़कों ने मार दी गोली.

साइड मांगा तो मार दी गोली साइड मांगा तो मार दी गोली
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

राजधानी दिल्ली में रोडरेज की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के निहाल विहार इलाके का है, जहां साइड मांगने पर एक शख्स को गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, हालांकि गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

Advertisement

वारदात होली के दिन की है. राजपाल नाम का एक शख्स शाम करीब 4 बजे अपने दोस्तों से मिलकर घर की ओर जा रहा था. रास्ते में उसने देखा कि 4 लड़के सैंट्रो गाड़ी को सड़क के बीच में खड़ी करके नाच रहे हैं और हुड़दंग मचा रहे हैं.

राजपाल अपनी गाड़ी से उतरा और उन लड़कों को गाड़ी साइड करने को कहा. इस बात पर उन लड़कों की राजपाल से कुछ बहस भी हो गई. डांस कर रहे बदमाश अपनी गाड़ी में बैठ गए और राजपाल भी अपनी गाड़ी में बैठ गया.

दोनों ही गाड़ियां वहां से आगे बढ़ गईं, तभी सेंट्रो में बैठे लड़को में से एक लड़के ने राजपाल को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लड़के मौका-ए-वारदात से फरार हो गए.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घायल अवस्था में राजपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि गोली अभी भी राजपाल के जिस्म के अंदर है.

Advertisement

राजपाल के भाई ने बताया कि डॉक्टरों ने गोली निकालने से मना कर दिया है. डॉक्टर का कहना है कि गोली निकालने पर राजपाल की जान को खतरा हो सकता है.

फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement