Advertisement

वो दोनों सड़क पर मरते रहे, लोग वीडियो बनाकर हंसते रहे!

जो ख़बर हम आपको बताने जा रहे हैं, वो वर्तमान में पूरे समाज के लिए आइऩा है. जो दिखाता है कि कैसे हम सड़क पर चलते हुए पत्थर के हो जाते हैं. दिल दहला देने वाली ये ख़बर यूपी के इटावा जिले की है. जहां सड़क पर एक घायल प्रेमिका लोगों से अपने प्रेमी की जान बचाने की गुहार लगाती रही. लेकिन तमाशबीन बने लोग उनकी वीडियो बनाते रहे और लड़की को ताने मारते रहे.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • इटावा,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

जो ख़बर हम आपको बताने जा रहे हैं, वो वर्तमान में पूरे समाज के लिए आइऩा है. जो दिखाता है कि कैसे हम सड़क पर चलते हुए पत्थर के हो जाते हैं. दिल दहला देने वाली ये ख़बर यूपी के इटावा जिले की है. जहां सड़क पर एक घायल प्रेमिका लोगों से अपने प्रेमी की जान बचाने की गुहार लगाती रही. लेकिन तमाशबीन बने लोग उनकी वीडियो बनाते रहे और लड़की को ताने मारते रहे.

Advertisement

दरअसल, दो प्यार करने वालों का रिश्ता उनके घरवालों को मंजूर नहीं था. लड़का भारतीय सेना में जवान था. लाख कोशिशों के बावजूद प्रेमी जोड़े के परिवार वाले उनकी शादी के लिए नहीं माने. जिससे हताश होकर फौजी जवान ने पहले प्रेमिका को गोली मारी.

फिर उसने खुद को निशाना बना लिया. गोली लगने के बाद प्रेमिका लहूलुहान हालत में सड़क पर बैठी थी. उसकी गोद में प्रेमी का सिर रखा था. वो सड़क पर जा रहे लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश कर रही थी. उसे अपनी फिक्र नहीं थी.

मगर वहां खड़े लोग तमाशबीन बन गए. मदद करने के बजाय उन पर फब्तियां कसने लगे. मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. तब काफी वक्त बर्बाद हो चुका था. खून से लथपथ लड़की और लड़का तड़प रहे थे. लेकिन वहां खड़े लोग उनका मजाक बना रहे थे.

Advertisement

बाद में पुलिस मौके पर पहुंची. प्रेमी जोड़े को अस्पताल पहुंचाया गया. मगर इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई. जबकि लड़की अस्पताल में भर्ती है. वो अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इटावा जिले की इस बेहद भयावह तस्वीर ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हमारे अंदर का इंसान कैसे मर गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement