Advertisement

हरिद्वार-ऋषिकेश में देखने को मिला आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का असर

हरिद्वार-ऋषिकेश में काली कमाई को सफेद करने के ठिकानों का स्टिंग ऑपरेशन आजतक पर प्रसारित होने के बाद उसका असर अब साफ दिखने लगा है. कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट के मुख्य न्यायिक रिसीवर अजीत कुमार ने आश्रम के प्रशासनिक अधिकारी कमलदीप जोशी को कार्यमुक्त कर दिया है. इसके साथ ही दो अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है.

पुलिस ने एक आश्रम में जाकर तलाशी भी ली पुलिस ने एक आश्रम में जाकर तलाशी भी ली
परवेज़ सागर
  • हरिद्वार/ ऋषिकेश,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

हरिद्वार-ऋषिकेश में काली कमाई को सफेद करने के ठिकानों का स्टिंग ऑपरेशन आजतक पर प्रसारित होने के बाद उसका असर अब साफ दिखने लगा है. कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट के मुख्य न्यायिक रिसीवर अजीत कुमार ने आश्रम के प्रशासनिक अधिकारी कमलदीप जोशी को कार्यमुक्त कर दिया है. इसके साथ ही दो अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है.

कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आश्रम की छवि को साफ सुथरा दिखाने की कोशिश भी की गई. इसके अलावा स्टिंग ऑपरेशन का प्रसारण होने के बाद से ही सच्चा धाम आश्रम से जुड़े रमेश मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ आश्रम से गायब हो गए हैं.

Advertisement

आश्रम में मौजूद दूसरे पक्ष ने प्रेसवार्ता कर आश्रम की छवि को खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कही है. इस दौरान सच्चा धाम आश्रम में पुलिस जा पहुंची, जहां आश्रम के प्रबंधक रविंद्र ब्रह्मचारी और पुलिस के बीच काफी नोंक-झोंक भी हुई. आश्रम को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.

पुलिस ने अपनी मौजूदगी में आश्रम के कमरों पर लगे ताले भी तुडवाए और कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को रोकने की कोशिश भी की. प्रेस वार्ता में सच्चा धाम आश्रम के संरक्षक रविन्द्र ब्रह्मचारी ने बताया कि आश्रम की आड़ में ब्लैक मनी का धंधा कर छवि खराब करने वाला रमेश मिश्रा आश्रम में एक सेवक है, जो खुद मैनेजर बना हुआ था. उन्होंने कहा कि आश्रम की कमेटी इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement