Advertisement

रफ्तार का कहर, 15 KM घिसटता चला गया बाइक सवार

इस घटना की कुछ तस्वीरें कार के रास्ते में पड़े एक टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कार में अभी भी बाइक सवार फंसा हुआ है. बाइक सवार की हादसे में मौत हो गई.

लाल घेरे में कार में फंसा बाइक सवार लाल घेरे में कार में फंसा बाइक सवार
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

दिल्ली एनसीआर में रफ्तार के कहर की एक और वारदात सामने आई है. तेज रफ्तार के शौकीनों को भी यह तस्वीरें अंदर तक सहमा देंगी. ग्रेटर नोएडा में एक कार सवार ने रफ्तार के जुनून में ऐसी हरकत कर डाली की मानवता शर्मसार हो जाए.

दरअसल एक SUV कार ने एक बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की बाइक सवार कार में ही फंसा रह गया. कार सवार लेकिन दुर्घटना के बाद रुका नहीं और कार को उसी रफ्तार में भगाता चला गया.

Advertisement

इस घटना की कुछ तस्वीरें कार के रास्ते में पड़े एक टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कार में अभी भी बाइक सवार फंसा हुआ है. बाइक सवार की हादसे में मौत हो गई.

बाइक सवार बादलपुर थाना क्षेत्र धूम मानिकपुर गांव का रहने वाला है और 3 दिसंबर को गंगा स्नान कर घर लौट रहा था. लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार SUV कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी.

इतना ही नहीं कार सवार ने टक्कर मारने के बाद बाइक सहित बाइक चालक को काफी दूरी तक घसीटता चला गया. बाइक सवार तो कार में ही फंस गया और कार चालक उसे इसी तरह 15 किलोमीटर तक घसीटता चला गया.

दुर्घटनाग्रस्त बाइक जहां बुलंदपुर में मिली वहीं बाइक चालक का शव 15 किलोमीटर दूर बुलंदशहर में मिला. मृतक की पहचान सतपाल भाटी के तौर पर हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement