Advertisement

हरियाणा: शादी के जश्न में चली गोली, दूल्हा घायल

हरियाणा के हिसार जिले में शादी के जश्न में हुई फायरिंग ने दूल्हे को शादी के मंडप की जगह अस्पताल पहुंचा दिया. सैनी स्कूल में आयोजित शादी समारोह में हुई फायरिंग से दूल्हे को गोली लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. घायल दूल्हा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

अंजलि कर्मकार
  • हिसार,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

हरियाणा के हिसार जिले में शादी के जश्न में हुई फायरिंग ने दूल्हे को शादी के मंडप की जगह अस्पताल पहुंचा दिया. सैनी स्कूल में आयोजित शादी समारोह में हुई फायरिंग से दूल्हे को गोली लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. घायल दूल्हा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

क्या है पूरा मामला
महावीर कॉलोनी में रहने वाले कर्मजीत उर्फ अमन सैनी की शादी मोहल्ले में रहने वाली ममता सैनी के साथ तय हुई थी. 28 अप्रैल को सैनी स्कूल में शादी थी. स्कूल में खाने-पीने का दौर चल रहा था. वहीं, कुछ लोग खुशी में फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान दूल्हा अमन स्कूल के गेट पर पहुंचा, तो दुल्हन पक्ष स्वागत की तैयारी में थे. इसी दौरान उसे गोली लग गई.

Advertisement

पुलिस कर रही गोली चलाने वालों की तलाश
अचानक हुई इस घटना से समारोह में अफरा-तफरी मच गई. भगदड़ के माहौल के बीच कुछ लोग घायल दूल्हे को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर के मुताबिक, अभी वह खतरे से बाहर है. एसएचओ हिसार, मनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिये गोली चलाने वाले की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement