Advertisement

अहमदाबाद से भुज जा रहे जवान की AK47 चोरी, जांच में जुटी पुलिस

अहमदाबाद से भुज जा रहे जवान की AK47 राइफल चोरी हो गई है. जवान ट्रेन में बैग रखकर सो गया और जब अगले दिन उठा तो बैग गायब था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

सयाजीनगरी एक्सप्रेस से अहमदाबाद से भुज के लिए निकले भारतीय सेना के जवान के AK47 राइफल रखी बैग चोरी हो जाने से पूरे पुलिस तंत्र में सनसनी फैल गई है.

जवान की ओर से राइफल चोरी के इस मामले में गांधीधाम रेलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया है. भुज के आर्मी कैंप के पंजाब यूनिट-3 में ड्यूटी करने वाले लान्स नायक रणजीत सिंह सुखविंदर सिंह एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद आए थे.

Advertisement

बुधवार रात वो अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से भुज के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे, लेकिन इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने उनका बैग चोरी कर लिया. अगले दिन सुबह करीब 6 बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्हें ख्याल आया कि उनका बैग उनकी सीट के पास नहीं है और वो चोरी हो गया है.

बैग के चोरी हो जाने पर लान्स नायक रणजीत सिंह काफी परेशान हो गए और काफी तलाशने के बाद भी उसे तलाश नहीं सके.

बाद में उन्होंने पुलिस में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाते हुए लिखवाया कि बैग में 40 हजार रुपए कीमत की AK47 राइफल के साथ-साथ दो मोबाइल फोन, दो यूनिफॉर्म और कुछ कपड़ों के साथ एटीएम कार्ड भी था.

गांधी धाम रेलवे पुलिस के मुताबिक आमतौर पर ट्रेन सुबह करीबन 4 बजे के बीच कच्छ जिले में प्रवेश करती है. वैसे सामखियाली इलाके से लेकर गांधीधाम के बीच यह चोरी होने की आशंका के चलते कच्छ एसओजी औरर एलसीबी को इस मामले में जानाकारी दे दी गई है.

Advertisement

हालांकि गनीमत यह रही कि गायब हुए AK47 राइफल और बैग दोनों में कारतूस नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement