Advertisement

गुजरातः एटीएस के हत्थे चढ़े अवैध हथियारों के तस्कर

गुजरात एटीएस की टीम ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को हिरासत में लेने के बाद गुजरात एटीएस की वापसी के लिए रवाना हो गई है.

पुलिस दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/रवीश पाल सिंह
  • बुरहानपुर,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

गुजरात एटीएस की टीम ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को हिरासत में लेने के बाद गुजरात एटीएस की वापसी के लिए रवाना हो गई है.

दोनों आरोपियों की पहचान अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद शेख के रूप में हुई है. दोनों पर आरोप है कि 2003 में अहमदाबाद के एक शख्स को इन दोनों ने अवैध हथियार सप्लाई किए थे. इस संबंध में गुजरात की एटीएस टीम पिछले 13 साल से दोनों की तलाश कर रही थी.

Advertisement

एक गुप्त सूचना की आधार पर पुलिस को इनकी लोकेशन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मिली, जहां यह दोनों पहचान बदलकर एक गैरेज में मैकेनिक बन कर काम कर रहे थे. गुजरात एटीएस की एक टीम ने बीते सोमवार को बुरहानपुर में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्रश सिंह ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ गुजरात के सूरत शहर में 2003 में मामला दर्ज हुआ था. दोनों आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. एमपी पुलिस भी इन दोनों के अपराध का संज्ञान ले रही है. पुलिस पता लगा रही है कि दोनों एमपी में भी इस तरह की आपराधिक गतिवाधियों में शामिल तो नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement