Advertisement

गुजरातः थाइलैंड से भारत लाया गया मास्टरमाइंड, रवि पुजारी ने ली थी मर्डर की सुपारी

गुजरात के बोरसद में निर्दलीय काउंसलर प्रज्ञेश पटेल की सुपारी देने के आरोपी को थाइलैंड से गुजरात लाया गया. भाजपा नेत्री का पुत्र आरोपी चंद्रेश पटेल प्रज्ञेश की सुपारी देने के बाद थाइलैंड फरार हो गया था.

आरोपी चंद्रेश पटेल आरोपी चंद्रेश पटेल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

गुजरात के बोरसद में निर्दलीय काउंसलर प्रज्ञेश पटेल की सुपारी देने के आरोपी को थाइलैंड से गुजरात लाया गया. भाजपा नेत्री का पुत्र आरोपी चंद्रेश पटेल प्रज्ञेश की सुपारी देने के बाद थाइलैंड फरार हो गया था.

काउंसलर प्रज्ञेश पटेल पर हुए हमले में रवि पुजारी गैंग का नाम सामने आने के बाद एटीएस मामले की जांच में जुट गई थी. इस दौरान टीम ने शब्बीर मोमीन ओर घनश्याम नामक आरोपियों को रत्नागिरी से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि भाजपा की महिला नेता के बेटे चंद्रेश पटेल ने गैंगस्टर रवि पुजारी को काउंसलर प्रज्ञेश पटेल की हत्या की सुपारी दी थी.

Advertisement

एटीएस को जब चंद्रेश के थाईलैंड में होने की जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन थाइलैंड पुलिस से संपर्क किया और चंद्रेश को थाइलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद गुजरात एटीएस की टीम चंद्रेश को लेने के लिए थाइलैंड रवाना हो गई. शुक्रवार को टीम आरोपी चंद्रेश को लेकर अहमदाबाद पहुंची. फिलहाल पुलिस चंद्रेश से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि 13 जनवरी को बोरसद में दो अज्ञात बाइक सवारों ने निर्दलीय काउंसलर प्रज्ञेश पटेल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं. हमले में बुरी तरह घायल हो चुके प्रज्ञेश पटेल को राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल प्रज्ञेश की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी खुद गैंगस्टर रवि पुजारी ने ली थी. एटीएस ने हमले के दोनों आरोपी शब्बीर मोमीन ओर घनश्याम को रत्नागिरी से गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement