Advertisement

दिल्लीः पैसों के विवाद में एसआई और महिला को मारी ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

दिल्ली के रोहिणी में एक सब इंस्पेक्टर और एक महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस दोहरे हत्याकांड को एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में अंजाम दिया गया. सब इंस्पेक्टर को 5 गोलियां मारी गई, जबकि महिला के शरीर में तीन गोलियां मिली हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के रोहिणी इलाके की घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की घटना
अनुज मिश्रा/अरविंद ओझा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

दिल्ली के रोहिणी में एक सब इंस्पेक्टर और एक महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस दोहरे हत्याकांड को एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में अंजाम दिया गया. सब इंस्पेक्टर को 5 गोलियां मारी गई, जबकि महिला के शरीर में तीन गोलियां मिली हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक एसआई का नाम जोगेंद्र लाकड़ा (45 वर्ष) था. मुण्डका इलाके का रहने वाला जोगेंद्र शादीशुदा था. वर्तमान में वह फर्स्ट बटालियन में तैनात था. मृतक महिला भी पास के ही पूठ इलाके की रहने वाली थी. जिस प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, वह जोगेंद्र के किसी साझेदार का ही बताया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश शुरु की. जिसके बाद पुलिस ने संदीप सिंह और जीत सिंह भाटी नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, हत्या का मकसद इलाके में चल रहे सट्टा रैकेट समेत अवैध धंधों में पैसों के लेनदेन से जुड़ा है.

पूछताछ में संदीप और जीत सिंह ने पुलिस को बताया कि एसआई जोगेंद्र का पिछले काफी वक्त से उन दोनों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement