Advertisement

गुजरात: सरपंच के बेटे के झगड़े में खूनी खेल, मारे गए 6 लोग

गुजरात में बुधवार की शुरुआत एक खूनखराबे से हुई. सरपंच के बेटे के झगड़े ने इस कदर खूनी रूप लिया कि घटनास्थल पर ही 6 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • कच्छ (गुजरात),
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात में 6 लोगों की मौत हो गई. दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष इतना बढ़ गया कि 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. पुलिस ने दोनों गुटों के 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

कच्छ के मुंद्रा ताल्लुका के छसरा गांव में बुधवार तड़के दो गुटों के बीच झगड़ा भड़क उठा, जिसकी वजह से दोनों गुट आपस में उलझ गए. शुरुआत आपसी बोलचाल और गाली-गलौज से हुई और फिर दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष शुरू हो गया.

Advertisement

कहा जा रहा है कि महिला सरपंच के बेटे का निजी झगड़ा इस पूरे फसाद की वजह है. झगड़े में सरपंच के बेटे की ओर से उसके चार चचेरे भाई समेत 16 लोगों को गंभीर चोटें आईं जिसमें 6 मारे गए. गंभीर रूप से घायल लोगों को भुज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गांव में सरचंप के चुनाव के दौरान हुई बहस के बाद कल देर रात सरंपच के बेटे और दूसरे लोगों के बीच झगड़ा बढ़ गया और हंगामा इतना ज्यादा हो गया कि एक गुट ने दूसरे गुट पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच में जुट गए हैं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए गांव में स्टेट रिजर्व पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

दोनों गुटों के बीच संघर्ष में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. खूनी संघर्ष में एक गुट के 4 सदस्यों की जबकि दूसरे गुट के 2 सदस्यों की मौके पर ही हत्या कर दी गई. इस संघर्ष में 10 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.

मारे गए लोगों में मगन माजीर अहिर ( 27), भारत मिजर अहिर (28), भार्गव पचन अहिर (26), चेतन नारन अहिर (38), अमेद अब्दुल बुलीया (70) और अबिद अबनेर बोयालिया ( 25) शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement