Advertisement

गुजरातः यौन शोषण के मामले में बीजेपी शहर अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ी

गुजरात में वेरावल के बीजेपी अध्यक्ष प्रवीण रुपारेलिया यौन शोषण के मामले में फंसते ही जा रहे हैं. इस मामले में उनके खिलाफ जांच का जिम्मा अब लोकल क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. पीड़िता ने हाईकोर्ट के जरिए आरोपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

IG ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है IG ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है
परवेज़ सागर/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

गुजरात में वेरावल के बीजेपी अध्यक्ष प्रवीण रुपारेलिया यौन शोषण के मामले में फंसते ही जा रहे हैं. इस मामले में उनके खिलाफ जांच का जिम्मा अब लोकल क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. पीड़िता ने हाईकोर्ट के जरिए आरोपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

वेरावल शहर के भाजपा अध्यक्ष प्रवीण रुपारेलिया के खिलाफ 16 जून 2016 को पीड़ित महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में शुक्रवार को आईजी ने जांच का जिम्मा जुनागढ लोकल क्राइम ब्रांच को सौंपा है.

Advertisement

इस मामले में पहले पुलिस मुकदमा में लिखने में आनाकानी करती रही थी, लेकिन बाद में पीड़िता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. फिर हाई कोर्ट के आदेश पर ही संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

बीजेपी नेता प्रवीण रुपारेलिया पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पहली शादी को छुपाकर एक दूसरी महिला का न केवल यौन शोषण किया बल्कि उसके साथ शादी भी रचाई. शादी के बाद महिला को पता चला था कि प्रवीण रुपारेलिया पहले से ही शादीशुदा है.

बीजेपी नेता का राज खुल जाने के बाद पीड़ित महिला ने आईपीसी कि विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement