Advertisement

पुलिस हिरासत से फरार साध्वी जयश्री गिरी राजस्थान से गिरफ्तार

गुजरात की शातिर अपराधी साध्वी जयश्री गिरी को क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. साध्वी एक सप्ताह पहले मेडिकल पेरोल पर बाहर आने के बाद पुलिस निगरानी के बीच अहमदाबाद के एक मॉल से फरार हो गई थी. उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और वसूली के कई मामले दर्ज हैं.

गुजरात पुलिस ने साध्वी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गुजरात पुलिस ने साध्वी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया
परवेज़ सागर/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

गुजरात की शातिर अपराधी साध्वी जयश्री गिरी को क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. साध्वी एक सप्ताह पहले मेडिकल पेरोल पर बाहर आने के बाद पुलिस निगरानी के बीच अहमदाबाद के एक मॉल से फरार हो गई थी. उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और वसूली के कई मामले दर्ज हैं.

अहमदाबाद से फरार होने वाली शातिर साध्वी जयश्री गिरी को गुजरात पुलिस पिछले एक सप्ताह से तलाश कर रही थी. इसी दौरान गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे राजस्थान के उदयपुर नाथद्वार टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान साध्वी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और भागने की कोशिश की.

Advertisement

दरअसल, साध्वी को साबरमती सेंट्रल जेल से 10 दिन की मेडिकल पेरोल पर इलाज के लिए रिहा किया गया था. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में लाया गया था. उत्तर गुजरात के मुक्तेश्वर मठ की पूर्व महंत साध्वी जयश्री गिरी इसी दौरान अहमदाबाद के एक मॉल से पुलिसवालों को चकमा देकर 14 जून को फरार हो गर्इ थी.

तभी उसे पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने साध्वी को वो गाड़ी भी बरामद कर ली है, जिससे वह फरार हुई थी. गिरफ्तारी के वक्त साध्वी जयश्री गिरी के साथ एक छोटा बच्चा भी था. पुलिस के मुताबिक साध्वी अपने बच्चे को इस लिये अपने साथ रख रही थी ताकि किसी को उस पर शक ना हो.

फरार होने से पहले उसने पुलिसकर्मियों को विश्र्वास में लेकर पहले अहमदाबाद के मॉल में बाहुबली 2 फिल्म देखी थी. फिर मसाज करवाई थी. इसके बाग शॉपिंग के नाम पर वह पुलिस वालों को चकमा देकर भाग निकली थी. इस घटना के बाद साध्वी की निगरानी में तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबति कर दिया गया था.

Advertisement

गुजरात पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त जे.के.भट्ट ने बताया कि साध्वी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस यह जांच कर रही है कि वह कहां छिपकर रह रही थी. और किन किन लोगों ने इस दौरान उसकी मदद की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement