Advertisement

बुलंदशहर, जेवर गैंगरेप मामलाः क्या यूपी पुलिस ने गलत लोगों को भेजा जेल?

हरियाणा के गुड़गांव में सनसनीखेज तरीके से गैंगरेप और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इन बदमाशों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए यूपी के चर्चित बुलंदशहर और जेवर गैंगरेप लूट कांड को अंजाम देने की बात भी कबूल की है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यूपी पुलिस ने इस मामले में गलत लोगों को जेल भेजा है.

गुड़गांव पुलिस के खुलासे ने यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिए हैं गुड़गांव पुलिस के खुलासे ने यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिए हैं
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गुडगांव,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

हरियाणा के गुड़गांव में सनसनीखेज तरीके से गैंगरेप और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इन बदमाशों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए यूपी के चर्चित बुलंदशहर और जेवर गैंगरेप लूट कांड को अंजाम देने की बात भी कबूल की है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यूपी पुलिस ने इस मामले में गलत लोगों को जेल भेजा है.

Advertisement

बावरिया गिरोह का आतंक हरियाणा में भी कम नहीं है. दरअसल, इसी साल 28 जनवरी की रात पटौदी के मन्दपुरा इलाके के फार्म हाउस में बावरिया गिरोह के 7 से 8 बदमाशों पुलिस की वर्दी में न केवल लूट की थी बल्कि वहां रहने वाली दो महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दिया था. इसके बाद वे शातिर मौके से भागने में कामयाब हो गए थे.

इस मामले में गुड़गांव पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस के लिए एक जैसी ये घटनाएं चुनौती बन गई थीं. और आखिरकार गुड़गांव पुलिस ने 14 सितंबर को इस गिरोह का भंडाफोड़ कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच बदमाशों ने खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश के चर्चित बुलंदशहर और जेवर में हुई गैंगरेप और लूट की वारदातों को इसी गैंग ने अंजाम दिया था.

Advertisement

गुड़गांव के डीसीपी क्राइम की मानें तो अब तक इस गैंग के सात से आठ बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जिन्होंने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. इन बदमाशों ने खुलासा किया है कि यूपी के जेवर और बुलंदशहर के अलावा ये लोग हरियाणा के मेवात में डिंगरहेड़ी की लूट, गैंगरेप और हत्या की वारदात में भी शामिल थे.

इस खुलासे के बाद गुड़गांव पुलिस ने आरोपियों के डीएनए सैंपल भी जांच में लिए भेजे हैं. जिनकी रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है. वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो इन तीनों वारदातों में शामिल बदमाशों के डीएनए सैंपल भी मौका-ए-वारदात से मिले सैंपल से मैच किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि यूपी के बुलन्दशहर, जेवर और हरियाणा के डिंगरहेड़ी मामले की जांच सीबीआई कर रही है. लेकिन गुड़गांव पुलिस के खुलासे के बाद जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. अब सबसे बड़ा सवाल है कि जिन लोगों को यूपी पुलिस ने आरोपी बनाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है, वे कौन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement