Advertisement

किराए पर लग्जरी कारें लेकर OLX पर बेच देता था ये शातिर ठग

दिल्ली से सटे गुड़गांव में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो किराए पर ली गई महंगी और लग्जरी कारों को फर्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर ओएलएक्स पर बेच देता था. इस काम को अंजाम देने के लिए ये शातिर खुद ही सारे फर्जी दस्तावेज भी तैयार करता था.

पुलिस ने आरोपी अजय के पास से दो लग्जरी कारें भी बरामद की हैं पुलिस ने आरोपी अजय के पास से दो लग्जरी कारें भी बरामद की हैं
परवेज़ सागर
  • गुडगांव,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

दिल्ली से सटे गुड़गांव में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो किराए पर ली गई महंगी और लग्जरी कारों को फर्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर ओएलएक्स पर बेच देता था. इस काम को अंजाम देने के लिए ये शातिर खुद ही सारे फर्जी दस्तावेज भी तैयार करता था.

गुडगांव पुलिस की क्राइम ब्रांच ने झज्जर निवासी अजय डबास को बसई चौक से उस वक्त धरदबोचा, जब वह एक ऑडी और फॉर्च्यूनर गाड़ी को बेचने के लिए वहां आया हुआ था. डीसीपी (क्राइम) की मानें तो यह शातिर अपराधी फर्जी दस्तावेजों के सहारे इस सारे काम को अंजाम दे रहा है.

Advertisement

नकली आधार कार्ड हो या नकली ड्राइविंग लाइसेंस या फिर नकली वोटर आईडी कार्ड ये सभी खुद ही बना लेता था. आरोपी अजय केवल 12वीं तक पढ़ा है लेकिन इस शातिर ठग को कम्प्यूटर डीटीपी वर्क की अच्छी जानकारी है. पुलिस ने इसके पास से मौके पर ऑडी और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक OLX साइट पर मौजूद महंगी गाड़ियों के मालिकों से अजय शातिराना अंदाज़ में बात करता था. और उन्हें विश्वास में लेकर अपने फर्जी दस्तावेजों के सहारे उनकी गाड़ियों को किराये पर लेकर उन्हें अच्छा पैसा देने का लालच देता था.

बात बन जाने पर ये उनके साथ गाड़ी का रेंट एग्रीमेंट करता था. फिर किराए पर ली गई गाड़ियों को ओएलएक्स साइट पर ही अच्छे दामों पर बेच दिया करता था. बहरहाल, गुडगांव पुलिस इस आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस शातिर से पूछताछ के दौरान कई मामलों का खुलासा हो सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement