Advertisement

हरियाणाः हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप से हजारों की नकदी लूटी

हरियाणा के गुडगांव में हथियार बंद बदमाशो ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने कैशियर पर गोली चला दी लेकिन वह बाल बाल बच गया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गुडगांव,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

हरियाणा के गुडगांव में हथियार बंद बदमाशो ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने कैशियर पर गोली चला दी लेकिन वह बाल बाल बच गया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

मामला गुड़गांव के पटौदी कस्बे का है. जहां तीन बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और गन प्वाइंट पर उन्होंने कैशियर से नकदी मांगी. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी.

Advertisement

इस हमले में कैशियर बाल बाल बच गया. बदमाश वहां से तकरीबन 50 हज़ार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई यह सनसनीखेज वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई.

सूचना मिलते ही गुड़गांव पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने कई आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement