हत्थे चढ़े गिफ्ट देकर ठगी करने वाले बदमाश, ऐसे फंसाते थे शिकार

आरोपियों ने लवित को झांसे में लेने के लिए पहले एक एलसीडी गिफ्ट की. लवित का भरोसा जीतने के बाद उन्होंने उससे 11 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए. लवित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement
फर्जी ऑनलाइन कंपनी चला रहे थे आरोपी फर्जी ऑनलाइन कंपनी चला रहे थे आरोपी
तनसीम हैदर
  • गुड़गांव,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

गुड़गांव पुलिस ने गिफ्ट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 'बिल्ड शॉपिंग डॉट कॉम' के नाम से एक फर्जी कंपनी चला रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, 16 मई को सेक्टर-56 थाने में लवित शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ एक शिकायत की थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके पास 'बिल्ड शॉपिंग डॉट कॉम' की तरफ से एक फोन आया था. फोन करने वाले ने उन्हें लॉटरी में उनकी कार और ज्वैलरी निकलने की बात कही.

Advertisement

आरोपियों ने लवित को झांसे में लेने के लिए पहले एक एलसीडी गिफ्ट की. लवित का भरोसा जीतने के बाद उन्होंने उससे 11 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए. लवित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने केस दर्ज कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया, आरोपी नीरज दिल्ली और नरेश फरीदाबाद का रहने वाला है. दोनों आरोपी दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे. पुलिस को इनके पास से एक हार्ड डिस्क, चार सिम कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड में हैं. आरोपियों से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement