Advertisement

राम रहीम केस: आदित्य इंसा के पोस्टर जारी, 1 लाख का इनाम

हाई कोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार हरियाणा पुलिस ने चार महीनों से फरार चल रहे आदित्य इंसा की गिरफ्तारी के पोस्टर जारी कर दिए. आदित्य इंसा की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है.

आदित्य इंसा पर 1 लाख और अन्य फरार आरोपियों पर 50 हजार इनाम घोषित आदित्य इंसा पर 1 लाख और अन्य फरार आरोपियों पर 50 हजार इनाम घोषित
मनजीत सहगल/आशुतोष कुमार मौर्य
  • चंडीगढ़,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

गुरमीत राम रहीम को अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म की सजा सुनाए जाने के बाद पंचकुला में व्यापक हिंसा भड़काने में शामिल रहने और साजिश रचने के मुख्य आरोपी डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता आदित्य इंसा को अब तक गिरफ्तार न कर पाने को लेकर हाई कोर्ट ने हरियाणा पुलिस को जमकर फटकार लगाई.

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार हरियाणा पुलिस ने चार महीनों से फरार चल रहे आदित्य इंसा की गिरफ्तारी के पोस्टर जारी कर दिए. आदित्य इंसा की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है.

Advertisement

आदित्य इंसा पंचकूला पुलिस द्वारा जारी की गई मोस्ट वांटेड लोगों की सूची में सबसे ऊपर है. मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने आदित्य इंसा के साथ फरार चल रहे डेरा के अन्य गुंडों की धर-पकड़ के लिए भी इनाम घोषित किया है. फरार चल रहे दूसरे आरोपियों पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.

गौरतलब है कि आदित्य इंसान को गिरफ्तार करने में अब तक नाकाम रही पुलिस को हाई कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई और कहा कि आदित्य एक इंसान है कोई शक्तिमान नहीं.

उधर कोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा पुलिस की SIT ने आदित्य इंसान और उसके दूसरे सहयोगी की धरपकड़ के लिए देश के कई हिस्सों में छापेमारी शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक आदित्य इंसा की तलाश में मंगलवार को दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 10 में गांव वेदपुरा में गजेंद्र सिंह इंसा नागर के घर छापेमारी की. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, नोएडा सहित कई जिलों में भी छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement