Advertisement

गुरुग्राम में लड़की से छेड़छाड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में एक बड़ी सोसायटी के अंदर लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वहीं एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस की EOW ने पंजाब नेशनल बैंक, मुंबई की ब्रांडी हॉउस ब्रांच के AGM वरुण सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
दीपक कुमार/अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

गुरुग्राम में एक बड़ी सोसायटी के अंदर 21 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित लड़की ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वह रात में ऑफिस से देर से घर आती है. रोजाना की तरह 20 सितंबर की रात करीब 10 बजे जब वह अपनी सोसायटी में पहुंची और सीढ़ियों से अपने फ्लैट जा रही थी, तभी पहली मंजिल से उसे जोर-जोर से आवाजें आने लगी.

Advertisement

इस बीच उसका टिफिन बॉक्स नीचे गिर गया और लड़की जैसे ही उसे उठाने के लिए झुकी, वैसे ही एक लड़के ने आकर उसका हाथ पकड़ लिया और खींचने की कोशिश की. लड़की ने खुद को किसी तरह उसके चंगुल से बचाया और तेजी से अपने फ्लैट में पहुंची. वहां उसने इस बात की शिकायत अपने पिता से की तो उन लड़कों ने पीड़ित के पिता को भी धमकी देनी शुरू कर दी.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

इस बात की खबर पूरी सोसायटी में फैल गई और गुस्साए लोग एकजुट हो गए. हमने बाद में पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर छेड़छाड़ और रेप की कोशिश के अलावा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पांच लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक कुल 7 लड़कों पर आरोप है जिनमें से दो अभी भी फरार हैं. सोसायटी के लोगों का कहना है कि शुरुआत में पुलिस ने थोड़ी ढिलाई की. इस वजह से दो लड़के फरार हो गए, लेकिन जैसे ही बड़े अधिकारियों को इसके बारे में पता चला तो कार्रवाई शुरू हुई.

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इन सबके बीच एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस की EOW ने पंजाब नेशनल बैंक, मुंबई की ब्रांडी हॉउस ब्रांच के AGM वरुण सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है. यह करीब 7 करोड़ 70 लाख रुपये के फर्जी तरीके से लोन लेने का मामला है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में फेमस F बार सीरीज का एक पाटर्नर अजय शर्मा, मुख्य किरदार है.

वहीं देवेंद्र पाल नाम का एक शख्स है जिसने पंजाब नेशनल बैंक, मयूर विहार ब्रांच से पहले 50 लाख का लोन एक फर्जी प्रॉपर्टी के एवज में लिया. जिसके बाद इन लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई ब्रांच के AGM के जरिये गैर कानूनी तरीके से करोड़ो का लोन लिया.

बता दें कि गिरफ्तार AGM का रिश्तेदार F बार का अजय शर्मा था इसलिए उसने पंजाब नेशनल बैंक को धोखे में रखकर इनकी मदद की. इसके लिए बाकायदा एक शेल कपंनी भी खोली गई थी उस कंपनी को खोलने वाला एक शख्स भी गिरफ्तार हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement