Advertisement

दस साल के बच्चे से कुकर्म कर रहा था साधु, लोगों ने रंगे हाथों धरदबोचा

हरियाणा के गुड़गांव में एक गेरुआधारी साधु ने 10 साल के मासूम को बहला फुसला कर उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की. आरोपी साधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी यूपी के इलाहबाद का रहने वाला है, जो हाल ही में गुड़गांव आया था.

आरोपी साधु का संबंध यूपी के एक बड़े अखाड़े से बताया जा रहा है आरोपी साधु का संबंध यूपी के एक बड़े अखाड़े से बताया जा रहा है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गुडगांव,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

हरियाणा के गुड़गांव में एक गेरुआधारी साधु ने 10 साल के मासूम को बहला फुसला कर उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की. आरोपी साधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी यूपी के इलाहबाद का रहने वाला है, जो हाल ही में गुड़गांव आया था.

वारदात गुड़गांव के राजीव चौक के पास की है. दरअसल, सरायलावर्दी गांव के पास बने हनुमान मंदिर के पास खेल रहे एक दस साल के बच्चे को साधु गुड़गांव के राजीव चौक पर ले आया है. फिर वो गुरुवार की शाम उसे फ्लाईओवर के नीचे बने गढ़े में ले गया. जहां वह बच्चे को निर्वस्त्र कर कुकर्म कर रहा था.

Advertisement

तभी राहगीरों ने बच्चे की चीख पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंच गए और साधु को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. राहगीरों ने साधु बाबा को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बाबा के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यूपी के रहने वाले इस कलयुगी बाबा का नाम सुशील तिवारी है. शुरूआती पूछताछ के मुताबिक आरोपी साधु एक नामी अखाड़े से संबंध रखता है. पुलिस उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में गुड़गांव के कई इलाकों में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले को उस एंगल से भी जांच रही है. हालांकि शुरुआती जांच में साधु का उन मामलों से कोई संबंध में सामने नहीं आया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement