Advertisement

गुजरातः 4 दिन में दो आर्मी जवानों ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

गुजरात के कच्छ में एक बार फिर एक आर्मी जवान ने खुद की रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पिछले चार दिनों में आर्मी जवान के खुदकुशी करने का यह दूसरा मामला सामने आया है.

4 दिनों में दो जवानों ने की खुदकुशी 4 दिनों में दो जवानों ने की खुदकुशी
गोपी घांघर
  • कच्छ,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

गुजरात के कच्छ में एक बार फिर एक आर्मी जवान ने खुद की रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पिछले चार दिनों में आर्मी जवान के खुदकुशी करने का यह दूसरा मामला सामने आया है.

मृतक जवान का नाम कृपाल दत्त सिंह था. कृपाल कच्छ के खावड़ा बॉर्डर के बांधा आर्मी कैंप में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे. खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

Advertisement

शव को पोस्टमार्टम के लिए भुज स्थित अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. चौंकाने वाली बात यह है कि तीन दिन पहले पंजाब रेजीमेंट के जवान लवजीत सिंह ने खुद की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

लवजीत ने रेजीमेंट के टॉयलेट में खुद को गोली मारी थी. लवजीत के आत्महत्या करने की वजह भी अभी साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल चार दिन में दो अलग-अलग रेजीमेंट जवानों के खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की वारदातों ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement