Advertisement

उत्तरी बांग्लादेश में हिंदू टेलर की हत्या

उत्तर बांग्लादेश में एक हिंदू टेलर की अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी. इस वारदात को मुस्लिम बहुल देश में बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी में देखा जा रहा है.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • ढाका,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

उत्तर बांग्लादेश में एक हिंदू टेलर की अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी. इस वारदात को मुस्लिम बहुल देश में बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी में देखा जा रहा है.

यह वारदात टंगाइल जिले के गोपालपुर उपजिला स्थित दुबैल गांव की है. जहां रहने वाला 50 वर्षीय निखिल चंद्र जोर्डर कपड़े सिलने का काम करता है. शनिवार की दोपहर में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे उसकी दुकान के करीब रोक लिया और गला काटकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

गोपालपुर थाने के प्रभारी मोहम्मद अब्दुल जलील के हवाले से ढाका ट्रिब्यून ने लिखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक दोपहर 12 बजे निखिल की दुकान पर आए और उन्हें नजदीक की सड़क पर बुलाया. जहां उन्होंने उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए.

खबरों में बताया गया है कि हमलावरों ने घटनास्थल पर एक काले रंग की थली छोड़ी जिसमें बम की तरह की तीन से चार वस्तु थी. हमले के पीछे संभावित कारण के बारे में पूछने पर जलील ने संवाददाताओं से कहा कि निखिल के खिलाफ 2012 में पैगम्बर के बारे में ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया था.

निखिल को उक्त टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे रिहा कर दिया गया था. डेली स्टार ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि हत्या की वजह वही आपत्तिजनक टिप्पणी हो सकती है. बांग्लादेश में हाल के समय में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर, बुद्धिजीवियों और विदेशियों पर सिलसिलेवार तरीके से हमले हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement