Advertisement

हैदराबाद: जिस जगह डॉक्टर को रेप कर जलाया, वहीं मिली एक और महिला की जली लाश

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि ऐसा ही एक और केस सामने आ गया. शमशाबाद में एक महिला का जला हुआ शव मिला है. ये वही इलाका है जहां पर अब से कुछ घंटे पहले ही एक महिला डॉक्टर का रेप के बाद जला हुआ शव मिला था.

हैदराबाद के शमशाबाद में कुछ ही घंटों के अंदर एक और महिला का जला शव मिला हैदराबाद के शमशाबाद में कुछ ही घंटों के अंदर एक और महिला का जला शव मिला
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

  • शमशाबाद में एक और महिला का जला शव मिला
  • जांच में जुटी पुलिस, शव को अस्पताल भेजा गया

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि ऐसा ही एक और केस सामने आ गया. शमशाबाद में एक और महिला का जला हुआ शव मिला है. यह वही इलाका है जहां पर अब से कुछ घंटे पहले ही एक महिला डॉक्टर का रेप के बाद जला हुआ शव मिला था.

Advertisement

एक और जली हुई लाश मिलने के बारे में साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने कहा कि शमशाबाद के बाहरी इलाके में शव मिला है. शव को सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है और मामला दर्ज किया जा रहा है.

साइबराबाद के शमशाबाद पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में एक और महिला का शव मिला. शमशाबाद पुलिस स्टेशन के क्षेत्र के सिड्डुलागट्टा रोड के पास महिला का जला शव मिला है. महिला की उम्र 35 के आसपास बताई जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

टोल प्लाजा के पास महिला डॉक्टर का शव

इससे पहले 27 साल की महिला पशु चिकित्सक का शव एक टोल प्लाजा के पास मिला. महिला डॉक्टर बुधवार को कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थी. महिला डॉक्टर ने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास ही पार्क कर दिया था. रात में जब वह वापस लौटी तो उनकी स्कूटी पंक्चर मिली. फिर महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन किया और इसके बारे में जानकारी दी.

Advertisement

महिला डॉक्टर ने अपनी बहन से कहा कि उसे डर लग रहा है. इस पर बहन ने महिला डॉक्टर को टोल प्लाजा जाने और कैब से आने की सलाह दी थी. महिला डॉक्टर ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं. फिर इसके बाद महिला डॉक्टर का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया.

परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास महिला डॉक्टर की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश मिली. इस घटना के सामने आने के बाद देशभर से इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया आने लगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा खेल जगत और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों ने भी इस घटना पर दुख जताया और वीभत्स करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement