Advertisement

हैदराबादः सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत पूरे परिवार ने की खुदकुशी, 4 की मौत

हैदराबाद में प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे प्रदीप ने कीटनाशक दवा पिलाकर पहले अपने बीवी-बच्चों को मार दिया, फिर खुदकुशी कर ली.

हैदराबाद में एक परिवार ने की खुदकुशी (फाइल) हैदराबाद में एक परिवार ने की खुदकुशी (फाइल)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

  • इंजीनियर ने पहले बीवी और बच्चे को मारा
  • आर्थिक संकट का सामना कर थे इंजीनियर

हैदराबाद में एक बेहद दुखद घटना में कीटनाशक दवा पीकर एक परिवार के 4 सदस्यों ने खुदकुशी कर ली. यह दुखद घटना हैदराबाद के राचाकोंडा कमिश्नर जोन के तहत पड़ने वाले एलबी नगर पुलिस स्टेशन के हस्तिनापुरम क्षेत्र की है.

एलबी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले हस्तिनापुरम क्षेत्र में एक परिवार के 4 लोगों ने कीटनाशक दवाओं का सेवन करके आत्महत्या कर ली. खुदकुशी करने वालों में मृतक दंपति की पहचान प्रदीप (33) और स्वाति (29) के रूप में हुई है.

Advertisement

इस दंपति के अलावा इनके 2 बच्चों कल्याण (5) और जय कृष्णा (2) ने भी कथित तौर पर जहर खा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

घर के मुखिया प्रदीप एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे, कहा जा रहा है कि वो आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें--- केरल: हत्यारोपी जॉली जोसेफ ने कलाई काटकर जेल में की खुदकुशी की कोशिश

पड़ोसियों ने दी सूचना

पहले प्रदीप ने रविवार को कथित तौर पर अपनी पत्नी और बच्चों को जहर दिया और बाद में उसने कीटनाशकों का सेवन कर खुदकुशी कर ली.

घर में किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं होने पर पड़ोसियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें--- अहमदाबादः पुलिस थाने में दलित ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement