Advertisement

अहमदाबादः पुलिस थाने में दलित ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राष्ट्रपति ट्रंप की तैयारियों में जुटी अहमदाबाद पुलिस के एक थाने में एक दलित ने खुदकुशी कर ली, जबकि परिजनों का कहना है कि उसे प्रताड़ित किया गया जिससे उसने यह कदम उठाया और आरोपी लोगों पर कार्रवाई होने तक वे शव नहीं लेंगे.

अहमदाबाद के एक थाने में खुदकुशी करने वाला जिग्नेश अहमदाबाद के एक थाने में खुदकुशी करने वाला जिग्नेश
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

  • परिजनों का आरोप- पुलिस थाने में बेरहमी से पीटा गया
  • पुलिस वालों पर कार्रवाई होने तक शव नहीं लेंगे परिजन

अहमदाबाद में सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आवाभगत में जुटी गुजरात पुलिस के थाने में बंद एक दलित युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि गलत आरोप के तहत उसके बेटे को पकड़ा गया और फिर उसे बेरहमी से पीटा गया जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली.

Advertisement

अहमदाबाद शहर के कागड़ापीठ पुलिस थाने में जिग्नेश सोलंकी नाम के शख्स ने पुलिस थाने में आत्महत्या कर ली जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है. परिजनों का आरोप है कि उसे झूठे मामले में गिरफ्तार कर उसे बेरहमी से पीटा गया. पिटाई से त्रस्त होकर उनके बेटे ने खुदकुशी करने का फैसला लिया.

दरअसल, सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद आए थे और शहर के ज्यादातर पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया था, जिसकी वजह से पुलिस थाने में कर्मचारी कम संख्या में मौजूद थे.

छेड़खानी के मामले में पकड़ाया

सोमवार को पुलिस ने जिग्नेश सोलंकी को एक लड़की से साथ छेड़खानी के मामले में पकड़ा और थाने में लेकर आई थी, जिसके बाद 17 साल नाम के इस लड़के ने रात में कस्टडी के दौरान खुद को गले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को पुलिस थाने के बाहर कुछ लोगों ने पीटा था और उसके बाद पुलिस शिकायत के आधार पर उसे थाने ले गई थी और वहां पर भी उनके बेटे के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी.

इसे भी पढ़ें--- भजनपुरा कांड: आखिरी बार 3 फरवरी को बच्चे गए थे स्कूल, फिर मिलीं 5 लाशें

कार्रवाई होने तक शव नहीं लेंगे

थाने में बंद होने के दौरान परिजन जब उसे टिफिन देने पहुंचे तब उस लड़के ने उनसे कहा था कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है जिसके बाद इस दलित ने खुद को गले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें--- अरुणाचल के पूर्व CM कलिखो के बेटे का ब्रिटेन में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

मामला सामने आने के बाद पुलिस इस मामले से खुद को दूर कर रही है और पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. परिजनों का कहना है कि जब तक मामले की सच्चाई बाहर नहीं आएगी और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वो शव को लेकर नहीं जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement