Advertisement

हैदराबादः पुलिसकर्मियों ने 4 करोड़ की डकैती को दिया था अंजाम, SI मास्टरमाइंड

हैदराबाद के मुंबई नेशनल हाईवे पर कार में हुई चार करोड़ की डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस डकैती का मास्टरमाइंड कोई चोर या शातिर अपराधी नहीं बल्कि एक पुलिस सब इंस्पेक्टर निकला. जिसने अन्य तीन पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में अन्य पांच लोग और भी शामिल थे.

इस मामले में पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
परवेज़ सागर
  • हैदराबाद,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

हैदराबाद के मुंबई नेशनल हाईवे पर कार में हुई चार करोड़ की डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस डकैती का मास्टरमाइंड कोई चोर या शातिर अपराधी नहीं बल्कि एक पुलिस सब इंस्पेक्टर निकला. जिसने अन्य तीन पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में अन्य पांच लोग और भी शामिल थे.

Advertisement

इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, बीती 19 जून को हैदराबाद के सर्राफा व्यापारी की 4 करोड़ की रकम हैदराबाद से मुंबई जा रही थी. नेशनल हाईवे पर फुलवाड़ी गांव के करीब कुछ अज्ञात लोगों ने हथियारों के दम पर गाड़ी में रखी रकम को लूट थी. इतनी बड़ी डकैती से इलाके में सनसनी फैल गई थी.

घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत नवदुर्ग पुलिस थाने में की थी. तभी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कर्नाटक से गाड़ी के ड्राइवर और डकैती में शामिल चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पुलिसवाले हैरान रह गए. इस डकैती का मास्टरमाइंड पुलिस का ही एक सब- इंस्पेक्टर अनिल गंगाधर किरवाड़े निकला. उसके साथ अन्य तीन पुलिसकर्मी भी इस डकैती में शामिल थे. जांच में पुलिस ने इन तीनों के घरों से 44 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

Advertisement

कर्नाटक से पकड़े गए अन्य 5 आरोपियों से भी लगभग 73 लाख रुपये बरामद हुए हैं. हालांकि पकड़े गए सभी 9 आरोपियों के पास से पुलिस को लुटी हुई पूरी रकम बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को 7 दिन पुलिस रिमांड का पर लिया है. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने अभी कोई बयान नहीं दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement