बंगलुरु: IBM की इंजीनियर का कत्ल, आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

पंजाब की रहने वाली कुसुम सिंगला आईबीएम के नोएडा ऑफिस में काम करती थीं. वह तलाकशुदा थीं. करीब छह महीने पहले ही वह बंगलुरु शिफ्ट हुई थीं. बुधवार की सुबह उसकी एक दोस्त जब घर पहुंची तो उसका शव देखकर दंग रह गई. उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

Advertisement
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिलने से सनसनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिलने से सनसनी

मुकेश कुमार

  • बंगलुरु,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

बंगलुरु में आईबीएम ऑफिस में काम करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुसुम कुमारी सिंगला का शव उसके फ्लैट से मिलने से सनसनी मच गई. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए बने एक दोस्त ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने आरोपी सुखबीर सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब की रहने वाली कुसुम सिंगला आईबीएम के नोएडा ऑफिस में काम करती थी. वह तलाकशुदा थी. करीब छह महीने पहले ही वह बंगलुरु शिफ्ट हुई थी. बुधवार की सुबह उसकी एक दोस्त जब घर पहुंची तो उसका शव देखकर दंग रह गई. उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

Advertisement

पुलिस अफसर पी. हरिसेकरन ने बताया कि फेसबुक के जरिए कुसुम और आरोपी सुखबीर सिंह के बीच दोस्ती हो गई थी. वह उससे मिलने कुसुम के घर गया था. वहां पैसे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. उसके बाद सुखबीर ने लैपटॉप कॉर्ड से उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि महज 24 घंटे के अंदर बंगलुरु पुलिस ने इस केस को हल कर दिया. घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. सीसीटीवी फुटेज से बहुत मदद नहीं मिल पाई थी. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सुखबीर और कुसुम महज 19 दिन पहले फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से मिले थे. सुखबीर ने बताया है कि 31 दिसंबर, 2015 को उसकी और कुसुम की फेसबुक पर बातचीत हुई थी. 9 जनवरी, 2016 को उन्होंने एक-दूसरे को अपना फोन नंबर दिया था.

Advertisement

सुखबीर याहू कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से बेरोजगार था. मंगलवार को वह कुसुम के फ्लैट पर पहुंचा. वहां उसने उससे 50 हजार रुपये मांगे. लेकिन कुछ महीने पहले अपना 5 लाख गंवाने वाली कुसुम ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने उससे प्लेन के टिकट के पैसे मांगे.

कुसुम ने पैसे देने से बिल्कुल इंकार कर दिया. इसके बाद आगबबूला सुखबीर ने उसके उपर हमला कर दिया. एक तार से उसका गला घोंट कर वहां से फरार हो गया. वह अपने साथ कुसुम के बैंक कार्ड भी लिया, जिससे उसने बंगलुरु में 10 हजार और दिल्ली में 30 हजार रुपये निकाले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement