Advertisement

यूपीः जंगल में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री, 8 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक जंगल में छापा मारकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री में असलहा बनाने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर दर्जनों असलहे भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक इस धंधे में गांव का प्रधान भी शामिल था.

पुलिस ने मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • बिजनौर,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक जंगल में छापा मारकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री में असलहा बनाने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर दर्जनों असलहे भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक इस धंधे में गांव का प्रधान भी शामिल था.

बिजनौर पुलिस ने चांदपुर के एक जंगल में छापा मारकर हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने फैक्ट्री में एक दर्जन तमंचे और राइफल बरामद की हैं. साथ ही करीब 20 अधबने तमंचे, राइफल और बंदूके भी पुलिस को मिली हैं. पलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पकड़े गए सभी आरोपी आसपास के गांवों के रहने वाले है. जो काफी समय से हथियार बनाकर सप्लाई कर रहे थे. इस मामले पर एसपी अजय साहनी का कहना है कि चांदपुर के गांव शेखपुरी में हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. इस काम में गांव के प्रधान की संलिप्ता भी सामने आ रही है. उसके खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement