Advertisement

मुंबई लोकल में स्टंट के वक्त हादसा, सामने आया वीडियो

मुंबई में लोकल ट्रेन्स के फुटबोर्ड पर स्टंट करते हुए कई लड़कों की जान जाने के बावजूद मौत का ये खेल बदस्तूर जारी है. ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गवर्मेंट रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारियों के मुताबिक वो पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हादसा कब हुआ? वीडियो में दिख रहे लड़के की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

पुलिस वीडियो में दिखने वाले लड़के को तलाश रही है पुलिस वीडियो में दिखने वाले लड़के को तलाश रही है
परवेज़ सागर/खुशदीप सहगल
  • मुंबई,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

मुंबई में लोकल ट्रेन्स के फुटबोर्ड पर स्टंट करते हुए कई लड़कों की जान जाने के बावजूद मौत का ये खेल बदस्तूर जारी है. ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गवर्मेंट रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारियों के मुताबिक वो पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हादसा कब हुआ? वीडियो में दिख रहे लड़के की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

23 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि रफ्तार से भाग रही ट्रेन पर लाल कमीज पहने एक लड़का फुटबोर्ड पर बैठा है. फिर वो जैसे ही खड़ा होकर स्टंट करने की कोशिश करता है तो एक खंभे से टकराने के बाद गिर जाता है. वीडियो में आ रही आवाज से पता चलता है कि अगला स्टेशन चरनी रोड है.

मुंबई की लोकल ट्रेन्स में कुछ किशोर जान खतरे में डालकर स्टंट करते रहते हैं. मौत के इस खेल में कई लड़कों की जान जा चुकी है. रेलवे और अधिकारियों की ओर से ऐसे हादसों को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए. चैकिंग से लेकर लड़कों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी तक. लेकिन फिर भी ऐसे हादसे नहीं रुक रहे हैं.

स्टंट के अलावा लोकल ट्रेन्स से जुड़ी हादसे की और घटनाएं भी बड़ी संख्या में होती रहती हैं. 2016 में जनवरी से अक्टूबर तक मुंबई लोकल ट्रेन्स से जुड़े हादसों में 2600 लोगों की जान जा चुकी है. इन हादसों में पटरियों को पार करना, खचाखच भरी ट्रेनों से गिरना, दम घुटने जैसी घटनाएं शामिल हैं. इस साल दीवाली के त्योहार पर 5 दिन में ही हुए 19 अलग अलग हादसों में 39 लोगों की जान गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement