Advertisement

कश्मीरी एथलीट तनवीर US में गिरफ्तार, बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप

भारतीय एथलीट तनवीर हुसैन को अमेरिका में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया और अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है. अमेरिकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भारतीय एथलीट तनवीर हुसैन US में गिरफ्तार भारतीय एथलीट तनवीर हुसैन US में गिरफ्तार
राहुल सिंह
  • वाशिंगटन,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

भारतीय एथलीट तनवीर हुसैन को अमेरिका में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया और अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है. अमेरिकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

24 साल के तनवीर हुसैन कश्मीर के रहने वाले हैं और भारतीय स्नोशू रेसर हैं. तनवीर को बुधवार के दिन न्यूयॉर्क राज्य के सारानैक लेक विलेज से गिरफ्तार किया गया. तनवीर पर एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, तनवीर पर 12 साल की लड़की को किस करने और गलत तरीके से छूने के आरोप हैं.

Advertisement

स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट मिर मुदासिर ने कहा कि वह मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल सेक्रेटरी वहीद-उर-रहमान ने खिलाड़ी को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, चूंकि तनवीर हुसैन जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं इसलिए हम उन्हें कानूनी सहायता मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं.

बताते चलें कि तनवीर ने 23 से 25 फरवरी तक हुई 2017 वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. तनवीर को गुरुवार को वापस भारत लौटना था. गौरतलब है कि 31 जनवरी को हुसैन और एक अन्य खिलाड़ी आबिद खान को अमेरिका ने अपनी मौजूदा नीति के चलते वीजा देने से इनकार कर दिया था. हालांकि मीडिया में इस मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्हें ट्रैवल परमिट मिल गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement