Advertisement

सिंगापुर: भारतीय मूल की महिला अफसर को जेल, नौकरानी पर ढाती थी जुल्म

पुलिस अधिकारी तमिल भाषा समझता था, जिससे राजकुमारी का जुर्म पकड़ा गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • सिंगापुर सिटी,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

सिंगापुर में रह रहीं भारतीय मूल की सेना की एक पूर्व वारंट महिला अधिकारी को अपनी नौकरानी पर जुल्म ढाना भारी पड़ गया. सिंगापुर की एक अदालत ने 57 वर्षीय के. राजकुमारी को अपनी नौकरानी को गाली देने और मारपीट करने के जुर्म में चार महीने व तीन हफ्ते की सजा सुनाई है.

राजकुमारी पर उनकी नौकरानी ने आरोप लगाया है कि 2012 से लगातार वह उसके साथ बदसलूकी करती आ रही हैं और एकबार राजकुमारी ने उसे प्लास्टिक के हैंगर से तब तक पीटा जब तक हैंग टूट नहीं गया.

Advertisement

पुलिस जांच के दौरान राजकुमारी की हकीकत तब खुली जब उसने तमिल में जीवा से कहा, "प्लीज, मुझे माफ कर दो..प्लीज गाली-गलौच मारपीट के बारे में किसी से कुछ न कहना." लेकिन पुलिस अधिकारी तमिल भाषा समझता था , जिससे राजकुमारी का जुर्म पकड़ा गया.

अदालत ने मामले पर 14 दिनों की सुनवाई के बाद 35 वर्षीय नौकरानी जीवा पर जुल्म ढाने के लिए राजकुमारी को 5 सितंबर को दोषी ठहराया था. जनवरी, 2012 में सिंगापुर आई जीवा को राजकुमारी ने 350 सिंगापुर डॉलर मासिक वेतन पर अपने यहां काम पर रखा था. हालांकि उसे एक दिन की भी छुट्टी नहीं मिलती थी.

इसी तरह एक दिन राजकुमारी ने जीवा को थप्पड़ जड़े, उसके बाल खींचे और खिड़की की ग्रिल पर उसका चेहरा देर तक दबाए रखा. राजकुमारी ने उसकी कमर में भी जोर की लात मारी. जीवा को अंग्रेजी नहीं आती थी. इसलिए वह अपने ऊपर हो रहे अत्याचार किसी से नहीं कह पाती थी.

Advertisement

लेकिन स्थिति जब बर्दाश्त से बाहर हो गई तो जीवा ने पड़ोस में काम करने वाली नौकरानी से इशारे में मदद मांगी . पड़ोस की नौकरानी ने जीवा का इशारा समझ लिया और पुलिस की सूचना दी. पुलिस ने जब राजकुमारी की भाषा समझ ली तो राजकुमारी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement