Advertisement

अफगानिस्तान: काबुल में भारतीय महिला का अपहरण

भारत की एक महिला को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के तैमानी इलाके से अगवा कर लिया गया है. इस घटना के बाद से ही अफगान अधिकारी महिला की सुरक्षित रिहाई कराने की कोशिश कर रहे हैं.

काबुल के अधिकारी महिला को सुरक्षित रिहा करने की कोशिश कर रहे हैं काबुल के अधिकारी महिला को सुरक्षित रिहा करने की कोशिश कर रहे हैं
परवेज़ सागर/BHASHA
  • काबुल,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

भारत की एक महिला को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के तैमानी इलाके से अगवा कर लिया गया है. इस घटना के बाद से ही अफगान अधिकारी महिला की सुरक्षित रिहाई कराने की कोशिश कर रहे हैं.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि कोलकाता की रहने वाली जुडित डिसूजा नामक यह महिला अफगानिस्तान के आगा खान फाउंडेशन के लिए काम करती है. उसका अपहरण बीती रात उस वक्त हुआ, जब वह काम के बाद अपने निवास पर जा रही थी.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि उसकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दूतावास लगातार अफगान अधिकारियों के संपर्क में है. अफगान सरकार कोलकाता में महिला के परिवार के भी संपर्क में है.

अफगानिस्तान के अधिकारी महिला की सुरक्षित रिहाई के प्रयास कर रहे हैं. अभी अधिकारियों ने अपहरणकर्ताओं के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement