Advertisement

दलित महिला का दिनदहाड़े अपहरण, दस दिन से परेशान विकलांग पति ने आजमाया ये तरीका

यूपी के बांदा जिले में पत्नी के अपहरण से परेशान विकलांग पति जब थाने के चक्कर लगा के थक गया तो तंग आकर उसने थानेदार की चौखट पर ही अपनी तहरीर चिपका दी.

विकलांग पति की कोशिश पर पुलिस ने खोली आंखे विकलांग पति की कोशिश पर पुलिस ने खोली आंखे
सबा नाज़
  • लखनऊ,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

यूपी में दलित उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपनी पत्नी के अपहरण से परेशान विकलांग पति जब थाने के चक्कर लगा लगा के थक गया तो तंग आकर उसने थानेदार की चौखट पर ही अपनी तहरीर चिपका दी, थानाध्यक्ष लगातार सामने आने से बच रहे थे. मामला आईजी पुलिस के संज्ञान में आया तब जाकर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश हुए.

Advertisement

बांदा से 60 किमी दूर जसपुरा थाने में मूलचंद अपनी पत्नी मलुदिया की तलाश में बीते दस रोज से चक्कर काट रहा है. बावजूद इसके उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही. ग्राम रामपुर की रहने वाली मलुदिया का 24 जनवरी को कुछ हथियारबंद लोग अपहरण कर ले गए. बकौल पति घटना दोपहर को करीब 2 बजे उस समय घटी जब वह मवेशी चराने गयी थी, घटना के पीछे महिला का बीडीसी सदस्य होना बताया जा रहा है. परिजनों को लगता है कि सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया होगा.

तहरीर पर आईजी ने लिया एक्शन
पुलिस के रवैये से तंग आकर मूलचंद ने अपनी तहरीर आखिरकार थाने के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी. मामले की जानकारी बांदा एसपी आरपी पाण्डेय के संज्ञान में होने के बाद भी पुलिस ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई. थाने में तहरीर चिपकाने की घटना के बाद आईजी पुलिस ने मामले में ताजा आदेश दिया है.

Advertisement

सत्ताधारी दल पर अपहरण का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया उनका संबंध सूबे के सत्ताधारी दल से है इसलिए पुलिस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है. हालांकि बांदा दौरे पर आये आईजी जोन आरके चतुर्वेदी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार शाम तक मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement