Advertisement

दिल्ली में D कंपनी की आहट, छोटा शकील ने तैयार किया आतंकी नेटवर्क

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसका खास गुर्गा छोटा शकील देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों की एक नई फौज खड़ी करना चाहता है. उनका मकसद राजधानी में दहशत का माहौल पैदा करना है. दहशत फैलाने के लिए डी कंपनी ने दिल्ली में अपराधियों की एक नई फौज खड़ी की है. जिसका खुलासा छोटा शकील के गुर्गे के पकड़ में आने के बाद हुआ है.

पुलिस अब छोटा शकील के इस गुर्गे से पूछताछ कर रही है पुलिस अब छोटा शकील के इस गुर्गे से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसका खास गुर्गा छोटा शकील देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों की एक नई फौज खड़ी करना चाहता है. उनका मकसद राजधानी में दहशत का माहौल पैदा करना है. दहशत फैलाने के लिए डी कंपनी ने दिल्ली में अपराधियों की एक नई फौज खड़ी की है. जिसका खुलासा छोटा शकील के गुर्गे के पकड़ में आने के बाद हुआ है.

Advertisement
इस संबंध में भारतीय जांच एजेंसियों को लगातार मिल रहे इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डॉन के तमाम गुर्गों पर कड़ी नजर रखनी शुरु की ही थी कि तभी एक सनसनीखेज प्लान का खुलासा हुआ. प्लान दिल्ली एनसीआर में धार्मिक लोगों को निशाना बनाने का था.

पुलिस को पता चला की छोटा शकील ने हवाला के जरिए लाखों रुपये दिल्ली के किसी शख्स को भेजे हैं. पुलिस ने इस इनपुट को डेवलप किया और फिर रेड कर जुनैद चौधरी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. जुनैद ने पूछताछ में खुलासा किया की वह दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के संपर्क में था.

इसी दौरान छोटा शकील ने जुनैद को इस्लामिक स्कॉलर तारीक फतेह को निशाना बनाने के लिए कहा था. इस काम को अंजाम देने के लिए उसे हवाला के जरिए करीबन ड़ेढ़ लाख रुपये भेजे गए थे.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक साल पहले जुनैद समेत तीन और लोगों को डी कंपनी के लिए काम करने और स्वामी चक्रपाणी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दरअसल स्वामी ने दाऊद इब्राहिम की कार निलामी में खरीद कर उसे गाजियाबाद के पास जला दिया था.

स्वामी के इस कारनामें के बाद दाऊद और छोटा शकील काफी गुस्से में थे. दोनों ने मिलकर स्वामी को मारने की साजिश रची थी. लेकिन वक्त रहते ही स्पेशल सेल ने डॉन का प्लान फेल कर दिया था. उस आरोप में जुनैद जेल में बंद था. कुछ माह पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था.

जेल से बाहर आते ही जुनैद ने नए सिरे से शकील से संपर्क साधा. फिर योजना बनाई गई कि दिल्ली में ताबड़तोड़ हत्या कर दहशत का माहौल कायम किया जाए. लेकिन उससे पहले जुनैद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जुनैद ने खुलासा किया दिल्ली में डी कंपनी की नई टीम में उसके अलावा और भी कई लोग शामिल हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement