Advertisement

बंगलुरु में छोटा शकील का गुर्गा गिरफ्तार

बंगलुरु में माफिया सरगना छोटा शकील का एक सहयोगी पुलिस के हत्थे के चढ़ गया. बंगलुरु पुलिस का दावा है कि आरोपी कुछ प्रतिष्ठित लोगों की हत्या कर शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की फिराक में था.

छोटा शकील की एक पुरानी तस्वीर छोटा शकील की एक पुरानी तस्वीर
परवेज़ सागर
  • बंगलुरु,
  • 19 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

बंगलुरु में माफिया सरगना छोटा शकील का एक सहयोगी पुलिस के हत्थे के चढ़ गया. बंगलुरु पुलिस का दावा है कि आरोपी कुछ प्रतिष्ठित लोगों की हत्या कर शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की फिराक में था.

बंगलुरु पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के बिसमिल्लाह नगर का निवासी सैयद नियामत डी कंपनी के लिए काम करता है. उसके तार सीधे छोटा शकील से जुडे हैं. क्राइम ब्रांच को सूचना थी कि वह कुछ खास लोगों की हत्या कर शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहता है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल फैलाया और बिसमिल्लाह नगर से ही नियामत को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उसके दो साथियों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर रही है.

बंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा के हवाले से जानकारी दी गई कि नियामत लगातार छोटा शकील के संपर्क में था और उसके निर्देशानुसार, प्रतिष्ठित लोगों की हत्या कर शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की योजना बना रहा था.

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय नियामत ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर योजना को तैयार किया था. पुलिस का दावा है कि नियामत और उसके साथियों से पूछताछ में और अहम जानकारी मिल सकती है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement