Advertisement

नाबालिग IS लड़ाके ने लिखा- जन्नत में 72 वर्जिन हूरों से करूंगा शादी

दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक युवा आत्मघाती हमलावर का एक चौंकाने वाला सुसाइड नोट सामने आया है. इस नोट को अपने परिवार के नाम पर लिखते हुए उसने बताया कि वह क्यों आतंकी संगठन आईएस में शामिल हुआ था.

सुसाइड नोट में लिखी थीं IS लड़ाके ने ये बातें सुसाइड नोट में लिखी थीं IS लड़ाके ने ये बातें
राहुल सिंह
  • मोसुल,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक युवा आत्मघाती हमलावर का एक चौंकाने वाला सुसाइड नोट सामने आया है. इस नोट को अपने परिवार के नाम पर लिखते हुए उसने बताया कि वह क्यों आतंकी संगठन आईएस में शामिल हुआ था.

'मेरे प्यारे परिजनों, मुझे माफ कर देना. मेरी मौत की खबर के बाद काले कपड़े मत पहनना. मेरे लिए दुखी भी मत होना. मैंने आप लोगों से शादी करवाने के लिए कहा था, लेकिन आप लोगों ने मेरी शादी नहीं करवाई. अब मैं जन्नत में जाकर 72 वर्जिन हूरों के साथ शादी करूंगा.'

Advertisement

दरअसल यह उस सुसाइड नोट में लिखी बातें हैं, जो अला-अब्द-अल-अकीदी नाम के एक नाबालिग आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाने से पहले लिखी थीं. 15-16 साल का एक लड़का जो आईएस में शामिल हो चुका था, आईएस का लड़ाका बन चुका था.

अकीदी का यह नोट अंग्रेजी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की टीम को पूर्वी मोसुल के इलाके में मिला, जहां अब सेना का कब्जा हो चुका है. इस नोट के जरिए एक बार फिर खुलासा हुआ है कि आतंकी कैसे मासूम बच्चों को बरगला कर उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.

'सैनिक विभाग, जिहादी ब्रिगेड' लिखे कागज पर अकीदी ने यह लेटर अपने हाथों से लिखा था, हालांकि यह लेटर उसके परिवार तक नहीं पहुंच पाया. लिफाफे पर पश्चिमी मोसुल में रह रहे उसके परिवार का पता लिखा था. लेटर के साथ एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें आईएस में भर्ती होने वाले करीब 50 युवाओं की जानकारी है. बता दें कि इसमें अधिकतर 20 साल से कम उम्र के युवक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement