Advertisement

इराकः मारा गया आईएसआईएस का शीर्ष कमांडर शिशानी

इराक से खबर आ रही है कि कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस का एक शीर्ष कमांडर उमर अल शिशानी मारा गया है. जिहादियों से संबद्ध अमाक एजेंसी ने यह जानकारी सार्वजनिक की है.

अमाक एजेंसी ने शिशानी के मारे जाने की पुष्टि की है अमाक एजेंसी ने शिशानी के मारे जाने की पुष्टि की है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बगदाद,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

इराक से खबर आ रही है कि कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष कमांडर उमर अल शिशानी मारा गया है. जिहादियों से संबद्ध अमाक एजेंसी ने यह जानकारी सार्वजनिक की है.

पेंटागन ने मार्च में ऐलान किया था कि ‘उमर द चेचन’ के नाम से जाना जाने वाला शिशानी उत्तर पूर्वी सीरिया में अपने काफिले में हुए हवाई हमले में घायल होने के बाद शायद मर गया है.

Advertisement

बहरहाल, अमाक एजेंसी का दावा इससे बिल्कुल उलट है. अमाक ने ‘सेना के एक सूत्र’ का हवाला देते हुए कहा कि शिशानी शरकत शहर में मारा गया है. उस समय वह मोसुल शहर में सैन्य अभियान के खिलाफ सक्रिय था. इराकी बलों का मोसुल को अपने कब्जे में लेने के लिए अभियान अंतिम चरण में है.

पेंटागन ने बताया कि शरकत शहर मोसुल के उत्तर में सड़क के किनारे है लेकिन इराकी बल हाल ही में कयारा इलाके में स्थित एक प्रमुख सैन्य स्टेशन को पुन: अपने नियंत्रण में लेने के लिए शरकत को छोड़ कर आगे बढ़ गए हैं. कयारा शरकत के और आगे उत्तर में स्थित है.

अमाक एजेंसी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि शिशानी कब मारा गया. लेकिन कमांडर का मारा जाना इस आतंकी संगठन के लिए बड़ा झटका है. आईएसआईएस को इस साल इराक में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Advertisement

बतातें चले कि इसी साल मार्च में भी उसके मारे जाने की खबरें आई थी लेकिन तब इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement