Advertisement

मसूद के भाई ने 35 फिदायीनों को भारत पर हमले की खिलाई कसम

रऊफ असगर ने भारत के खिलाफ नफरत उगलते हुए कहा कि मुजाहिदों को लाल किले पर कब्जा करना है. रऊफ असगर ने अपने भाषण में बाबरी मस्जिद का भी जिक्र किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अशरफ वानी/पन्ना लाल
  • श्रीनगर,
  • 26 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में नए सिरे से दहशत फैलाने की योजना बनाई है. शुक्रवार को पाकिस्तान की एक रैली में जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के भाई ने 35 फिदायीनों को कसम खिलाई है और उन्हें भारत पर हमला करने को कहा है.

पाकिस्तान के फैसलाबाद में मौलाना मसूद अजहर के छोटे भाई रऊफ असग़र ने रैली आयोजित की. बता दें कि भारत सरकार ने पठानकोट और नगरोटा आतंकी हमले में रऊफ असगर को आरोपी बनाया है. इस रैली में रऊफ ने भारत और पीएम मोदी के खिलाफ खूब जहर उगला. सूत्रों के मुताबिक इस रैली में 35 फिदायीन हमलावरों को जम्म-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमले करने की कसम दिलाई गई.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तान के रावला कोर्ट में भी जैश ने एक बड़ी जनसभा की थी. बता दें कि यह पहला मौका है जब इस जैश के इस दस्ते में पाकिस्तानी फिदायीन हमलावरों के साथ-साथ कश्मीरी फिदायीन हमलावर भी शामिल हैं, जिन्हें भारत में सुरक्षा एजेंसियों पर आतंकवादी हमले के लिए कहा गया है.

रैली में रऊफ असगर ने पठानकोट हमले में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों को याद करता हुए कहा कि इन आतंकियों ने कश्मीर में

इस वक्त 5 हजार फिदायीनों की जरूरत है. रऊफ असगर ने भारत के खिलाफ नफरत उगलते हुए कहा कि मुजाहिदों को लाल किले पर कब्जा करना है. रऊफ असगर ने अपने भाषण में बाबरी मस्जिद का भी जिक्र किया है.

रऊफ असगर ने आतंकियों को रब का वास्ता दिया है और कहा है कि अगर वे रब से मिलना चाहते हैं तो उन्हें बंदूक उठानी चाहिए और जम्मू-कश्मीर में जिहाद छेड़ना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement