Advertisement

खूंखार नक्सली नेता अरविंद को पड़ा दिल का दौरा, मौत

झारखंड में एक खबर इन दिनों जंगल में आग की तरह फैल रही है कि भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य और सबसे खूंखार नक्सली नेता देव कुमार सिंह उर्फ अरविंद की मौत हो गई. उसकी उम्र महज 53 साल थी. बताया जाता है कि वो हिंसक नक्सलियों का मास्टरमाइंड था. इस नक्सली को 9 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी.

अरविंद के सिर पर एक करोड़ से ज्यादा का इनामी घोषित था अरविंद के सिर पर एक करोड़ से ज्यादा का इनामी घोषित था
परवेज़ सागर/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

झारखंड में एक खबर इन दिनों जंगल में आग की तरह फैल रही है कि भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य और सबसे खूंखार नक्सली नेता देव कुमार सिंह उर्फ अरविंद की मौत हो गई. उसकी उम्र महज 53 साल थी. बताया जाता है कि वो हिंसक नक्सलियों का मास्टरमाइंड था. इस नक्सली को 9 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी.

Advertisement

दिल के दौरे से हुई मौत

पुलिस को अरविंद का शव नहीं मिला है. सूत्रों की मानें तो नक्सली अरविंद कई माह से बीमार था. अरविंद की मौत बुधवार की सुबह दस बजे बूढ़ा पहाड़ पर हुई. उधर इस बाबत पूछे जाने पर गढ़वा के एसपी ने कहा कि जब तक शव नहीं मिल जाता तब तक मौत की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की जा सकती.

सरेंडर कर दें नक्सली

साथ ही एसपी ने ये भी कहा कि पुलिस लगातार प्रयास में थी कि बीमार अरविंद सरेंडर कर दे, उसका इलाज पुलिस ही कराती, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. एसपी ने अन्य नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी जो नक्सली बूढ़ा पहाड़ पर काबिज हैं वो सरेंडर कर दे. राज्य सरकार ने अरविंद के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा था. बताया जाता है कि नक्सली नेता अरविंद लंबे समय से बीमार चल रहा था और ऑक्सीजन पर था.

Advertisement

नक्सलियों का गढ़ है बूढ़ा पहाड़

अरविंद पिछले दो सालों से अपने साथियों के साथ बूढ़ा पहाड़ पर अपना स्थायी ठिकाना बनाये हुए था. बूढ़ा पहाड़ झारखंड और छतीसगढ़ की सीमा पर गढ़वा जिले में है. इस पहाड़ को नक्सलियों से आजाद कराने के लिए पुलिस भी दो सालों से लगातार अभियान चला रही है.

बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों को घेरने के लिए करीब 2000 सुरक्षा बल के जवान डेरा डाले हुए हैं. कई बार ख़बर आई कि अरविंद जी को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. लेकिन, यह नक्सली नेता कभी पुलिस या सुरक्षा बलों के हत्थे नहीं चढ़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement