
झारखंड पुलिस अब सूबे से नक्सलियों के पूरी तरह से सफाये के लिए खुद को तैयार करने की मुहिम में जुट गई है. बीते दिनों झारखंड पुलिस के उच्चाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में यह तय किया गया कि झारखंड पुलिस अब अपने दम पर नक्सलियों से लड़ाई लड़ने की तैयारी करेगी.
सीआरपीएफ करेगी झारखंड पुलिस की मदद
इस मुहिम में सीआरपीएफ झारखंड पुलिस की मदद करेगी. इसके लिए सीआरपीएफ पुलिस को तैयार करेगी और नक्सलियों से लड़ने के लिए सीआरपीएफ टीम पुलिस को गुरिल्ला वार की तकनीक सहित अन्य प्रकार का प्रशिक्षण देगी.
झारखंड जगुआर को किया जा रहा मजबूत
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नक्सल समस्या से निपटने के लिए गठित झारखंड जगुआर को और मजबूत और कारगर बनाया जाएगा. फिलहाल इस बल में बीएसएफ के 15 अफसरों को असॉल्ट ग्रुप का कमांडर बनाया गया है. 22 अन्य अफसरों को भी असॉल्ट ग्रुप का कमांडर बनाया जाना है.
दोगुना होगी बम निरोधक दस्तों की संख्या
इसे लेकर सीआरपीएफ ने भी पूरा सहयोग करने की बात कही है. साथ ही बैठक में बम निरोधक दस्तों की संख्या भी दोगुनी करने की बात पर सहमति जताई गई है. फिलहाल सुरक्षा बल के पास छह बम निरोधक दस्ते हैं.
सीमावर्ती इलाकों में चलाया जाएगा अभियान
पुलिस द्वारा नक्सलियों को अब हर मोर्चे पर हराने की पुरजोर तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में पड़ोसी राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सीमावर्ती इलाकों में विशेष अभियान चलाने की भी योजना है. नक्सलियों के खिलाफ हेलिकॉप्टर और पैराशूट के इस्तेमाल पर भी चर्चा हुई है. इसका उपयोग अभियान में जुटी फोर्स को जरूरत के मुताबिक संसाधन मुहैया कराने के लिए किया जाएगा.