Advertisement

झारखंडः जहरीली शराब पीने से 3 महिलाओं समेत 5 की मौत

झारखण्ड के सिमडेगा जिले में पांच लोगों की जहरीली हंडिया शराब पीने से मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/धरमबीर सिन्हा
  • सिमडेगा,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

झारखण्ड के सिमडेगा जिले में पांच लोगों की जहरीली हंडिया शराब पीने से मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि करीब एक दर्जन लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची के रिम्स भेजा गया है. कुछ को राउरकेला अस्पताल में भेजा गया है.

Advertisement

भोज के आयोजन में पी थी शराब

यह घटना ठेठईटांगर इलाके की है. जहां केरिया घाट तुरी गांव के एक घर में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें लोगों को खाने के साथ-साथ हंडिया शराब भी परोसी गई थी. आशंका जताई जा रही है कि चावल से बनी यह शराब काफी पुरानी होगी. जिसकी वजह से यह जहरीली हो गई.

जिसे पीने के साथ ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टियां और दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पांच लोगों की मौत का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव कब्जे में ले लिए. पुलिस ने घटनास्थल से हंडिया शराब के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवा दिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. सैंपल का रिजल्ट आने के बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है. हंडिया दरअसल, झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में प्रचलित एक नशीला पेय है. इसे चावल को सड़ाकर बनाया जाता है. इसे बनाने के क्रम में कुछ समय तक जमीन के अंदर मिटटी की हांड़ी में दबाकर रखा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement