Advertisement

दिल्ली: शरजील इमाम की अर्जी पर हाईकोर्ट ने पुलिस और सरकार को भेजा नोटिस

शरजील इमाम के दिल्ली हाईकोर्ट में दी गई अर्जी पर दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. पुलिस और दिल्ली सरकार को जवाब दायर करने के लिए 2 सप्ताह का वक्त दिया गया है.

शरजील इमाम पर राजद्रोह का है आरोप (फाइल फोटो) शरजील इमाम पर राजद्रोह का है आरोप (फाइल फोटो)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

  • जमानत की मांग कर रहा है शरजील इमाम
  • भड़काऊ भाषण और राजद्रोह का है आरोप
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम की दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गई अर्जी पर दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. शरजील इमाम ने निचली अदालत के उस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें अदालत में दिल्ली पुलिस को जांच के लिए और वक्त दे दिया था. पुलिस सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने 2 हफ्ते का वक्त दिया है और इस मामले पर अगली सुनवाई 10 जून के लिए तय की है.

शरजील इमाम ने अपनी याचिका में कहा था है कि जांच पूरी करने के लिए 90 दिन से ऊपर का वक्त दिल्ली पुलिस को नहीं दिया जाना चाहिए. इसी बात को आधार बनाते हुए शरजील इमाम ने हाईकोर्ट में उसे जमानत देने की भी गुहार लगाई है. इमाम ने अपनी याचिका में कहा है कि अगर जांच एजेंसी 3 महीने में अपनी जांच पूरी करने में नाकामयाब रहती है तो आरोपी को जमानत का अधिकार है.

Advertisement

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में जामिया मिलिया इस्लामिया के पास हिंसक प्रदर्शन के सिलसिले में शरजील इमाम को 28 जनवरी को गिफ्तार किया गया था. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद जांच पूरी करने के लिये निर्धारित 90 दिन की मियाद 27 अप्रैल को खत्म हो गई थी, जिसे निचली अदालत में बढ़ा दिया है. 25 अप्रैल को निचली अदालत ने पुलिस की जांच के लिए 90 दिन की मियाद को बढ़ाकर 180 दिन कर दिया था.

निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में शरजील इमाम की याचिका

निचली अदालत से खारिज हो चुकी है जमानत याचिका

इसके अलावा इसलिए निचली अदालत ने शरजील इमाम की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया था.अदालत ने अपने फैसले में कहा कि जब तक इस मामले में पुलिस अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती, तब तक मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शरजील इमाम को जमानत नहीं दी जा सकती.

Advertisement

शरजील इमाम पर UAPA के तहत कार्रवाई, 5 राज्यों में दर्ज हैं राजद्रोह के मामले

भड़काऊ भाषण और राजद्रोह का है आरोप

शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ भाषण और राजद्रोह के मामले में केस दर्ज किया है. शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यूपीए में मामला दर्ज किया है. ऐसे मामलों में अक्सर जमानत नहीं मिलती है. निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद इसीलिए शरजील इमाम ने हाईकोर्ट का रुख किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement