
यूपी के गाजियाबाद में कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति समेत दो महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने मारपीट करने के साथ ही घर की महिलाओं ने साथ रेप की कोशिश भी की. वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा है. हालांकि, आलाधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के मोदीनगर में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बनाने के बाद मारपीट करने के साथ ही रेप की कोशिश भी की. इस पूरे मामले में कच्छा बनियान गिरोह का नाम सामने आ रहा है. कहा जाता है कि पुलिस भी इस गिरोह से खौफ खाती है. इसीलिए वह पीड़ितों की शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी. फिलहाल जांच जारी है.
क्या है कच्छा बनियान गैंग